नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली पुलिस 26 जनवरी को देखते हुए पूरी तरीके से सतर्क है. लोगों को जागरूक करने का भी काम लगातार दिल्ली पुलिस कर रही है. इसी बीच बुधवार शाम साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क थाने की पुलिस जीके-2 के एम ब्लॉक मार्केट पहुंची और वहां पर दुकानदारों को जागरूक किया.
दुकानदारों से दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत 112 नंबर या दिल्ली पुलिस से संपर्क करें क्योंकि संदिग्ध वस्तु बम भी हो सकता है. इस दौरान एसएचओ वेद प्रकाश, एसआई किशोर, एसआई मनीष राठी, एएसआई श्री भगवान, एचसी देवेंद्र राठी, कॉन्स्टेबल प्रवीण, राकेश, वीरेंद्र के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-नई दिल्ली स्टेशनः एंट्री गेट से ट्रेन तक RPF की निगहबान हैं आंखें
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े खास इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर तमाम दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.