नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को चिराग दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन कर कहा कि दो करोड़ दिल्लीवासियों के साथ मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एमसीडी में एक मौका देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा देखता हूं तो बहुत तकलीफ होती है. मुख्यमंत्री होकर भी मैं कुछ नहीं कर पाता हूं, क्योंकि यह काम एमसीडी का है. आप की सरकार बनने पर हम घर-घर से कूड़ा उठाएंगे. सड़कों, गलियो व नालियों की सफाई कराएंगे. दिल्ली की जनता इस बार हमें पिछली बार से भी ज्यादा वोट देगी और हमारी 230 से ज्यादा सीटें आएंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ये लोग 15 साल काम कर लेते, तो दिल्ली में इनको 7 मुख्यमंत्री और 17 केंद्रीय मंत्री बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती. मैं अपने काम बता रहा हूं, अगर इन्होंने कोई काम किया हो, तो बताएं. क्या केजरीवाल को गाली देने से दिल्ली की सफाई हो जाएगी ? दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की दिल्ली वालों ने दुकान बंद कर दी है. अब उन्होंने वीडियो कंपनी चालू की है. दिल्ली के लोग तीर्थ यात्रा से बहुत खुश हैं. अब मैं बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर भगवान श्रीरामचंद्र जी का दर्शन कराकर लाऊंगा.
अब हमें दिल्ली की सफाई करनी है : इस दौरान स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और दिल्ली सरकार की तरफ से दी जा रही बिजली-पानी समेत अन्य जन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चारो तरफ कूड़ा-कूड़ा हो रहा है. यह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है. पूरी दिल्ली में बहुत गंदगी हो रखी है. एमसीडी का यह काम है, लेकिन एमसीडी ने यह काम नहीं किया. एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दो, मैं पूरी दिल्ली का कूड़ा साफ कर दूंगा. अब हमें दिल्ली की सफाई करनी है.
ये भी पढ़ें : -MCD ELection : पटपड़गंज वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं ने किया मनीष सिसोदिया का विरोध
दिल्ली के जितने खत्ते हैं, उसे बड़ी-बड़ी कंपनियों को दे दिए : चिराग दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2013 में जब पहला चुनाव लड़ा था, जब चिराग दिल्ली आया था. उस समय यहां पर लोगों को पानी की बहुत दिक्कत थी. तब मैं वादा करके गया था कि मेरी सरकार बनी तो मैं यहां पानी उपलब्ध कराऊंगा. सरकार बनने के बाद हमने यहां के लोगों को पानी उपलब्ध करा दिया है और लोग बहुत खुश हैं. यहां पर एक मोहल्ला क्लीनिक खुला है. लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में अच्छा इलाज और फ्री दवाइयां मिल रही हैं. यहां पर एक सरकारी स्कूल है, सरकारी स्कूल से लोग बहुत खुश हैं. लोगों का बिजली बिल जीरो आ रहा है. बहुत सी माताएं और बुजुर्ग भी मिले, जो तीर्थ यात्रा करके आए हैं और सभी संतुष्ट हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को चमकाना है. दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एमसीडी में मौका देने के लिए तैयार है. ये एमसीडी से जाते-जाते भी गड़बड़ कर दिए हैं. दिल्ली के जितने खत्ते हैं, उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों को ठेके पर दे दिए हैं. अब कूड़ा डालने की कोई जगह नहीं बची है.
भाजपा के सात मुख्यमंत्री और 17 केंद्रीय मंत्री और मैं अकेला : केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछली बार से भी ज्यादा जोर-शोर से इस बार हमें वोट देगी. मुझे लगता है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सीटें 230 से ज्यादा आनी चाहिए और भाजपा की 20 से भी कम. अलग-अलग राज्यों से भाजपा के सात मुख्यमंत्री आए हुए हैं. इसके अलावा 17 केंद्रीय मंत्री लगे हुए हैं और मैं अकेला घूम रहा हूं. अगर ये 15 साल काम कर लेते, तो इतने मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती. इनका एक केंद्रीय मंत्री कह रहा था कि उसको एक पर्ची दी हुई है. उस पर्ची में जो लिखा है, वही बोलना है. उस पर्ची में एक भी काम नहीं लिख रखा है. उस मंत्री ने अपनी पार्टी से पूछा कि 15 साल में क्या काम किए, मैं जनता को क्या बताऊं ? तो दे कहते हैं कि कोई काम नहीं बताना है, केजरीवाल को सिर्फ गालियां देनी है. भाजपा की ओर से लाए जा रहे वीडियो पर केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास आज एक वाट्सऐप मैसेज आया. उसमें लिखा था कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की दिल्ली वालों ने दुकान बंद कर दी है. अब उन्होंने वीडियो कंपनी चालू की है. जैसे हर शुक्रवार को फिल्म रिलीज होती है, उसी तरह इनका हर रोज एक वीडियो रिलीज होता है. इनका नौ बजे मार्निंग शो शुरू होता है और दोपहर 12 बजे तक शो खत्म हो जाता है और इनकी सारी फिल्म फ्लॉप हो जाती है. इनके वीडियो में न तो कोई गाना और न कोई डांस होता है. इनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो गई हैं और अब चार दिन से कोई फिल्म नहीं आ रही है.
केजरीवाल ने ट्वीटकर कहा, ‘‘ आज चिराग़ दिल्ली में डोर-टू-डोर प्रचार किया. वहां लोगों से मिला, उनके साथ बैठकर चाय पी और उनसे बात की. दिल्ली की जनता एकदम तैयार बैठी है और एक ही बात बोल रही है- अब एमसीडी में भी आप चाहिए. दो करोड़ दिल्लीवासियों के साथ मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.’’
चाय वाले ने कहा, आप की सरकार में हर चीज की मौज : डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल का काफिला एक चाय की दुकान पर पहुंचा. वह दुकान तोता राम जी की है. वहां पर सीएम अरविंद केजरीवाल व ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने स्थानीय लोगों के साथ चाय भी पी और सबने उनकी चाय की खूब तारीफ की. तोता राम ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में हर चीज की मौज हो रही है. जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से कोई किसी चीज की दिक्कत नहीं है. फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज से उन्हें महंगाई से काफी राहत मिली है.
स्थानीय लोगों ने केजरीवाल को दिया पूर्ण समर्थन : सीएम अरविंद केजरीवाल के डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान बड़ी तादात में स्थानीय लोग जमा हो गए. सभी लोग मुख्यमंत्री को देखने और मिलने के लिए ललायित थे. केजरीवाल का कैंपेन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि आप की सरकार ने हमें हर तरह की सुविधाएं दी हैं. जबकि भाजपा शासित नगर निगम ने साफ-सफाई का मुख्य काम भी नहीं किया है और सभी लोग नाराज है.
ये भी पढ़ें : - दिल्ली नगर निगम चुनाव : वसंत कुंज वार्ड में पार्किंग और पेयजल है बड़ी समस्या, मुकाबला त्रिकोणीय