ETV Bharat / state

कालकाजी में दिल्ली जल बोर्ड की पाइप फटी, हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:52 PM IST

दिल्ली के कालकाजी इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी बह रहा है. एक ओर दिल्ली की भीषण गर्मी से त्रस्त लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे, वहीं यह तस्वीर देख विचलित हैं.

delhi news
दिल्ली जल बोर्ड का पाइप फटा
दिल्ली जल बोर्ड का पाइप फटा

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में इन दिनों लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों के घरों मे कई कई दिनों तक पानी नहीं आता है. लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर या प्राइवेट टैंकर के सहारे जीने को मजबूर हैं, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण पानी बर्बाद हो रहा है. ताजा मामला कालकाजी मंदिर के पास का है. जहां सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

दरअसल, कालकाजी मंदिर के पास अंडर ग्राउंड केबल लाइन डालने का काम चल रहा है और रात में जेसीबी से खुदाई के कारण दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन फट गई, जिससे पानी का फव्वारा निकलने लगा. जिससे हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल बोर्ड को दी, लेकिन रात से लेकर दोपहर हो गई. जल बोर्ड का कोई भी कर्मचारी इसको ठीक करने के लिए नहीं आया. तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि कितना ऊंचा पानी का फव्वारा निकल रहा है. यहां किस तरह पानी बह रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड यह कहता आ रहा है कि हम दिल्ली वालों को पानी मुहैया कराने के लिए तत्पर है, लेकिन जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. जल बोर्ड इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं करता है. इससे पहले वजीराबाद इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और इलाके के बच्चे पानी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे तपती गर्मी में पाइप लाइन से बह रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बेसुध जल विभाग, पीने के पानी में नहा रहा रहे बच्चे...

दिल्ली जल बोर्ड का पाइप फटा

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में इन दिनों लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों के घरों मे कई कई दिनों तक पानी नहीं आता है. लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर या प्राइवेट टैंकर के सहारे जीने को मजबूर हैं, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण पानी बर्बाद हो रहा है. ताजा मामला कालकाजी मंदिर के पास का है. जहां सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

दरअसल, कालकाजी मंदिर के पास अंडर ग्राउंड केबल लाइन डालने का काम चल रहा है और रात में जेसीबी से खुदाई के कारण दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन फट गई, जिससे पानी का फव्वारा निकलने लगा. जिससे हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल बोर्ड को दी, लेकिन रात से लेकर दोपहर हो गई. जल बोर्ड का कोई भी कर्मचारी इसको ठीक करने के लिए नहीं आया. तस्वीरों मे आप देख सकते हैं कि कितना ऊंचा पानी का फव्वारा निकल रहा है. यहां किस तरह पानी बह रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड यह कहता आ रहा है कि हम दिल्ली वालों को पानी मुहैया कराने के लिए तत्पर है, लेकिन जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. जल बोर्ड इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं करता है. इससे पहले वजीराबाद इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और इलाके के बच्चे पानी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे तपती गर्मी में पाइप लाइन से बह रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बेसुध जल विभाग, पीने के पानी में नहा रहा रहे बच्चे...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.