नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिशन एक्सीलेंस योजना के तहत दिल्ली के 77 उभरते खिलाड़ियों को 4. 39 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. इस अवसर पर केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि हमारा देश अंतरराष्ट्रीय खेलों में चीन से भी ज्यादा पदक लाए. इस सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. सीएम केजरीवाल ने खिलाड़ियों से देश के लिए खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने की अपील की.
देश के जाने-माने खिलाड़ियों ने किया चयन
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मिशन एक्सलेंस योजना के तहत इस साल कुल 708 आवेदन आए थे, इनमें से 77 खिलाड़ियों का चयन एक प्रतिष्ठित चयन समिति ने किया है और इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. इस समिति में कर्णम मालेश्वरी, अखिल कुमार, मनीषा मल्होत्रा, गगन नारंग और रोजन सोढ़ी शामिल थे.
गरीब खिलाड़ियों के लिए आशा की किरण
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश में प्रतिभा तो बहुत है. हर गांव और हर मोहल्ले में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें किसी सरकार का सपोर्ट नहीं मिलता है. इसी कारण हमारा 130 करोड़ का देश मेडल लाने में पीछे रह जाता है. ऐसे में दिल्ली सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए आशा की एक किरण लेकर आई है.
खेलों के विकास का एक पूरा विजन
केजरीवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास खेलों के विकास का एक पूरा विजन है, जिसमें एक योजना यह भी शामिल है. हम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, ताकि सामान्य खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिल सके. स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को प्रारंभिक स्तर पर बचपन योजना के तहत सहायता दी जाती है. वहीं मध्यम और उच्च स्तर के खिलाड़ियों के लिए मिशन एक्सलेंस योजना बनाई है.
हर संभव मदद देने का किया वादा
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब दिल्ली के होनहार सितारे हैं. आप पर दिल्ली की नजर टिकी है. आप खूब अच्छा खेलें और देश के लिए पदक लाएं. हम हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार हैं.
कोरोना के कारण खेल प्रतियोगिता प्रभावित
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के कारण खेल प्रतियोगिताएं भी लॉकडाउन का शिकार हैं, लेकिन खेल की दुनिया में आगे बढ़ने का प्रयास हमें जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी एक बड़ा कदम है. उसमें आप और क्या चाहते हैं? इसके लिए आपके सुझाव चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को चार करोड़ 39 लाख की सहायता राशि का चेक वितरित किया.वहीं प्रसिद्ध कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार ने कहा कि ऐसी योजना पूरे देश में कहीं नहीं है, इस योजना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है.
आर्थिक मदद सीएम केजरीवाल का दिवाली गिफ्ट
समारोह में आर्थिक सहायता पाने वाले खिलाड़ियों ने इसे ‘केजरीवाल का दिवाली गिफ्ट’ कहा. एक खिलाड़ी रीना ने कहा कि मुझे दिल्ली सरकार ने आठ लाख रुपए का चेक दिया है, मैं इसे अपनी ट्रेनिंग के लिए उपयोग करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनकर दिल्ली सरकार के प्रयास में पूरा योगदान करूंगी.