ETV Bharat / state

खुले में कूड़ा जलाने पर 30 जून तक जारी रहेगी सरकार की कार्रवाई - एंटी ओपन बर्निंग अभियान

एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर केजरीवाल सरकार का अहम फैसला, 30 जून तक बढ़ाने के जारी किए गए निर्देश. दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर विभिन्न सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

Anti Open Burning Campaign
Anti Open Burning Campaign
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर विभिन्न सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई. यह समीक्षा बैठक पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में डीपीसीसी और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ रखी गई. इस बैठक के दौरान एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान को पहले चरण में 12 अप्रैल से 12 मई और दूसरे चरण में 13 मई से 13 जून तक चलाया गया. अब तीसरे चरण में इस अभियान को 30 जून तक जारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण की आई रिपोर्ट के अनुसार 10 हजार 794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण पूरा किया गया है. साथ ही चार लोगों और संस्थाओं को नोटिस और करीब 55 हजार की जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है.

समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण (13 मई से 13 जून) के आखिरी दिन दूसरे चरण की रिपोर्ट विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है. रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों पर कार्रवाई जारी रहे, इसलिए इस अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीब 10 हजार 794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया और करीब 359 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया है. साथ ही चार लोगों एवं संस्था को नोटिस व चालान जारी कर 55 हज़ार की जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है.

मंत्री ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर तैनात 10 विभागों की 500 टीमों ने यह निरीक्षण पूरा किया है, जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठाती रही है. जिसकी रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है. साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को नौ पॉइंट एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप ने भी काफी सहयोग दिया है. इस एप के जरिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण में 674 शिकायतों में से करीब 631 शिकायतों का निवारण किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर विभिन्न सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई. यह समीक्षा बैठक पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में डीपीसीसी और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ रखी गई. इस बैठक के दौरान एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान को पहले चरण में 12 अप्रैल से 12 मई और दूसरे चरण में 13 मई से 13 जून तक चलाया गया. अब तीसरे चरण में इस अभियान को 30 जून तक जारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण की आई रिपोर्ट के अनुसार 10 हजार 794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण पूरा किया गया है. साथ ही चार लोगों और संस्थाओं को नोटिस और करीब 55 हजार की जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है.

समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण (13 मई से 13 जून) के आखिरी दिन दूसरे चरण की रिपोर्ट विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है. रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों पर कार्रवाई जारी रहे, इसलिए इस अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीब 10 हजार 794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया और करीब 359 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया है. साथ ही चार लोगों एवं संस्था को नोटिस व चालान जारी कर 55 हज़ार की जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है.

मंत्री ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर तैनात 10 विभागों की 500 टीमों ने यह निरीक्षण पूरा किया है, जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठाती रही है. जिसकी रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है. साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को नौ पॉइंट एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप ने भी काफी सहयोग दिया है. इस एप के जरिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण में 674 शिकायतों में से करीब 631 शिकायतों का निवारण किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.