नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक ऑटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली से वाहनों की चोरी करता था और उन्हें रिसीवर के द्वारा अलग-अलग जगहों पर बेच दिया करता था. ऑटो लिफ्टर की पहचान उपेंद्र निवासी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबकि रिसीवर गुरप्रीत सिंह उर्फ मनी जो तिलक नगर में मकैनिक के तौर पर एक वर्कशॉप में काम करता है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एसआई सुमित कुमार और कांस्टेबल राम ने ऑटो लिफ्टर के बारे में तकनीकी और मैनुअल जानकारी विकसित की, जो वाहनों की चोरी कर उन्हें बेच दिया करते थे. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम को विशेष सूचना मिली कि एक गिरोह के सदस्य चोरी के एक फॉर्च्यूनर कार का सौदा करने के लिए पूर्वी दिल्ली आने वाला है.
इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए डीसीपी विचित्र वीर ने एसीपी राकेश कुमार, क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई सुमित कुमार, एएसआई मनोवर खान, हेड कांस्टेबल हरेंद्र संदीप, कॉन्स्टेबल श्रीराम को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 12 बदमाशों को पकड़ा
क्राइम ब्रांच ने ऑटो लिफ्टर को पकड़ा: सूचना के आधार पर उस स्थान पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया. कुछ देर इंतजार करने के बाद कार का सौदा करने आए आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. मौके से पुलिस नकली इंजन और चेचिस नंबर के साथ फर्जी नंबर प्लेट वाली फॉर्च्यूनर कार को भी बरामद किया है. आरोपी उपेंद्र के कब्जे से फॉर्च्यूनर कार के रिमोट बरामद की गई. जबकि दूसरे आरोपी कुलप्रीत सिंह उर्फ मुन्नी के कब्जे से बलेनो कार का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किया गया.
आरोपी उपेंद्र की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक और क्रेटा कार समेत 5 चोरी की कार को बरामद किया गया. हालांकि मामले में पप्पू उर्फ लियाकत अली मौके से फरार होने में कामयाब रहा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: criminal Arrested: दिल्ली में आरोपियों के हौसले बुलंद, अलग अलग मामलों में 2 चोर गिरफ्तार