ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - पैरोल मिलने के बाद आरोपी

हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पैरोल मिलने के बाद आरोपी कभी कोर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज की टीम ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पूर्वी आजाद नगर के द्वारकाधीश मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज जाटव के रूप में की गई है. वह दिल्ली के नया गांव उस्मानपुर का रहने वाला है. आरोपी अपने पिता और दो भाइयों के साथ एक हत्याकांड के मामले में जेल में गया था. साल 2020 में उसे 45 दिन का पैरोल दी गई थी, जिसके बाद वह कभी अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ. उसे अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस टीम को पैरोल जंपर और घोषित अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसी दौरान हेड कांस्टेबल सुधीर को सूचना मिली कि थाना न्यू उस्मानपुर में एक युवक हत्या के मामले में पैरोल पर रिहा हुआ आरोपी द्वारकाधीश मंदिर इलाके में रहता है और उसे छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. जिसके बाद छापेमारी के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार एसीपी राजकुमार साहा की देखरेख में टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें : शाहदरा पुलिस ने दो भगोड़े अपराधियों को दबोचा, वर्षों से चल रहे थे फरार

मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारकाधीश मंदिर के पास जाल बिछा कर आरोपी मनोज जाटव को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ थाना न्यू उस्मानपुर में रंजिश के कारण अपने पड़ोसी की हत्या के मामले में पिता और दो सगे भाइयों के साथ जेल गया था. इस दौरान सुंदर भाटी ग्रुप के सदस्य जितेंद्र उर्फ चुन्नू के संपर्क में आया, जिसने उसे अवैध हथियार मुहैया कराया था. उसने बताया कि वह हत्या के मामले में एक गवाह से बदला लेना चाहता था. उसे मारने की अवसर तलाश कर रहा था. फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज की टीम ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पूर्वी आजाद नगर के द्वारकाधीश मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज जाटव के रूप में की गई है. वह दिल्ली के नया गांव उस्मानपुर का रहने वाला है. आरोपी अपने पिता और दो भाइयों के साथ एक हत्याकांड के मामले में जेल में गया था. साल 2020 में उसे 45 दिन का पैरोल दी गई थी, जिसके बाद वह कभी अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ. उसे अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस टीम को पैरोल जंपर और घोषित अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसी दौरान हेड कांस्टेबल सुधीर को सूचना मिली कि थाना न्यू उस्मानपुर में एक युवक हत्या के मामले में पैरोल पर रिहा हुआ आरोपी द्वारकाधीश मंदिर इलाके में रहता है और उसे छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. जिसके बाद छापेमारी के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार एसीपी राजकुमार साहा की देखरेख में टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें : शाहदरा पुलिस ने दो भगोड़े अपराधियों को दबोचा, वर्षों से चल रहे थे फरार

मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारकाधीश मंदिर के पास जाल बिछा कर आरोपी मनोज जाटव को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ थाना न्यू उस्मानपुर में रंजिश के कारण अपने पड़ोसी की हत्या के मामले में पिता और दो सगे भाइयों के साथ जेल गया था. इस दौरान सुंदर भाटी ग्रुप के सदस्य जितेंद्र उर्फ चुन्नू के संपर्क में आया, जिसने उसे अवैध हथियार मुहैया कराया था. उसने बताया कि वह हत्या के मामले में एक गवाह से बदला लेना चाहता था. उसे मारने की अवसर तलाश कर रहा था. फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.