नई दिल्ली : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctor's Day) के अवसर पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को उनकी असाधारण सेवा के लिए धन्यवाद किया. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने सोसायटी ऑफ द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लेटर-डे सेंट्स का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम एक साल से अधिक समय से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं. हमने इसकी दो लहरों का सामना किया है. दूसरी लहर अधिक खतरनाक थी. दूसरी लहर से लगभग हर परिवार प्रभावित हुआ. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई. दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश की.
कोरोना से लड़ने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से कोई भी सरकार या संस्थान व्यक्तिगत रूप से इससे नहीं निपट सकती. हमें कोरोना से लड़ने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. केजरीवाल ने ट्रस्टों, गैर-लाभकारी संगठनों और कॉर्पोरेट क्षेत्र का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कठिन समय के दौरान कदम बढ़ाया और हमारी मदद की.
स्वास्थ्य मंत्री ने सोसायटी का आभार प्रकट किया
सत्येंद्र जैन ने इंडियन सोसाइटी ऑफ द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लेटर-डे सेंट्स को भी धन्यवाद दिया और कहा कि चिकित्सा उपकरण की भारी कमी के बावजूद, ट्रस्ट ने हमें 1200 उच्च गुणवत्ता वाले पैरामीटर मॉनिटर प्रदान किए. जब हम मॉनिटरों की कमी का सामना कर रहे थे तब इंडियन सोसाइटी ऑफ द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लेटर-डे सेंट्स ने हमें अपना सयहोग दिया.
इंदिरा गांधी अस्पताल में ICU वार्ड का उद्घाटन
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने इंदिरा गांधी अस्पताल (IGH) में नए डायलिसिस और बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का इंदिरा गांधी अस्पताल कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार है. इंदिरा गांधी अस्पताल के 1243 बेड मरीजों के लिए हर तरह से तैयार हैं.
द्वारका सेक्टर 9 के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल (IGH) के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंदिरा गांधी अस्पताल में नए डायलिसिस और बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया है. दिल्ली सरकार का इंदिरा गांधी अस्पताल कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर के लिए तैयार है. बच्चों के लिए आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-डॉक्टर्स डे के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने किया डॉक्टर का सम्मान
ये भी पढ़ें-ब्लड डोनेशन के लिए AIIMS रेजिडेंट डॉक्टर ने निकाली साइकिल रैली