ETV Bharat / state

जिस घर से उठने वाली थी डोली, वहां से निकली भाई की अर्थी, जानिए, पूरा मामला

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:06 PM IST

राजधानी दिल्ली में पुलिस की तमाम बंदिशों के बावजूद आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है. बदमाश जब चाहे घटना को अंजाम दे देते हैं और इसका ताजा उदाहरण है पूर्व दिल्ली के कालकाजी में 18 वर्षीय मोहन की हत्या का मामला.

दिल्ली में आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं
दिल्ली में आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं
दिल्ली में पुलिस की तमाम बंदिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व दिल्ली के कालकाजी से बड़ी खबर सामने आई है. एक घर में बहन की शादी को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही थी, लेकिन बहन को क्या मामूम था कि डोली उठने से पहले ही उसके भाई की अर्थी उठ जाएगी. देखते ही देखते घर में हंसी-खुशी का माहौल चीख पुकार में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार, कालकाजी थाना इलाके में सोमवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान एक छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय मोहन उर्फ मनिया के रूप में हुई है. वह अपने परिजनों के साथ ओखला फेस - 2 की झुग्गियों में रहता था. मोहन कालकाजी स्थित सह शिक्षा माध्यमिक स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि छात्रों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए पूर्णिमा सेठी अस्पताल ले जाया गया है. इसकी सूचना पाकर तुरंत पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें इलाज के दौरान मोहन की मौत का पता चला.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमानों से सावधान, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. जांच में जुटी पुलिस हंसराज सेठी पार्क के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि छात्रों के बीच विवाद इसी स्थान पर किसी लड़की से बात करने को लेकर हुआ था. लेकिन इस पूरे मामले पर मृतक के परिजनों ने लड़की के मामले को लेकर इनकार किया है. उन्होंने बताया कि लड़की का कोई चक्कर नहीं था, घर में ही 6 तारीख को बहन की शादी थी.

ये भी पढ़े: छात्र ने बाइक की किस्त चुकाने लिए अपनाया ठगी का रास्ता, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस लगातार छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. हालांकि जिला पुलिस अधिकारी अभी हत्या के पीछे ठोस कारण बताने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे 4 शातिर चोर

दिल्ली में पुलिस की तमाम बंदिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व दिल्ली के कालकाजी से बड़ी खबर सामने आई है. एक घर में बहन की शादी को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही थी, लेकिन बहन को क्या मामूम था कि डोली उठने से पहले ही उसके भाई की अर्थी उठ जाएगी. देखते ही देखते घर में हंसी-खुशी का माहौल चीख पुकार में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार, कालकाजी थाना इलाके में सोमवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान एक छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय मोहन उर्फ मनिया के रूप में हुई है. वह अपने परिजनों के साथ ओखला फेस - 2 की झुग्गियों में रहता था. मोहन कालकाजी स्थित सह शिक्षा माध्यमिक स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि छात्रों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए पूर्णिमा सेठी अस्पताल ले जाया गया है. इसकी सूचना पाकर तुरंत पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें इलाज के दौरान मोहन की मौत का पता चला.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमानों से सावधान, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. जांच में जुटी पुलिस हंसराज सेठी पार्क के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि छात्रों के बीच विवाद इसी स्थान पर किसी लड़की से बात करने को लेकर हुआ था. लेकिन इस पूरे मामले पर मृतक के परिजनों ने लड़की के मामले को लेकर इनकार किया है. उन्होंने बताया कि लड़की का कोई चक्कर नहीं था, घर में ही 6 तारीख को बहन की शादी थी.

ये भी पढ़े: छात्र ने बाइक की किस्त चुकाने लिए अपनाया ठगी का रास्ता, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस लगातार छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. हालांकि जिला पुलिस अधिकारी अभी हत्या के पीछे ठोस कारण बताने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे 4 शातिर चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.