नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, विधायक, निगम पार्षद, अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, खाना राशन, किट वितरित कर रहे हैं. इसी बीच वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी एफ ब्लॉक के इंदिरा आवास-3 में दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने करीब 1000 स्टीमर, मास्क व दवाइयां वितरित की.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के 2.0 कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर आज उन्होंने सेवा ही संगठन के तहत जो पार्टी का नारा है. उसके तहत विकासपुरी इंदिरा आवास 3 में जरूरतमंद लोगों को 1000 स्टीमर वितरित किए. इसके साथ ही मास्को सैनिटाइजर भी दिए गए.
उन्होंने बताया कि आज का दौर ऐसा है कि हर कोई बुखार खांसी है. क्योंकि इस महामारी में हल्का बुखार और खांसी हर किसी को है. इसी तरह से हमने सेवा ही संगठन के तहत आज 1000 लोगों को स्टीमर वितरित किया और इसके अलावा खांसी और जुखाम की दवाइयां भी हमें लोगों को दी है.
ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार के 7 साल पूरे: SDMC महापौर ने वितरित की पीपीई किट
वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं कर रही हैं. बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता को कहा गया है कि मानवता की सेवा में जुटकर जनता की सेवा करें.
एक लाख गांव तक पहुंचने के लिए केंद्रीय नेताओं से ले कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है. पार्टी सांसदों और विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों व राज्यों के मंत्रियों को कम से कम दो गांवों में इसी प्रकार के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.