ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी नीति: भाजपा नेता का विरोध प्रदर्शन, आरडब्ल्यूए ने किया समर्थन - delhi bjp against delhi new exice policy

दिल्ली में लागू नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा पार्षद और नेता ने स्थानीय लोगों के साथ ग्रेटर कैलाश में प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद रहे.

भाजपा नेता का विरोध प्रदर्श
भाजपा नेता का विरोध प्रदर्श
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भाजपा का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश के संत नगर में भाजपा नेता करन बांका सहित स्थानीय लोगों ने इलाके में खुल रही शराब की दुकानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद रहे.

बीजेपी निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने घर-घर पानी देने का वादा किया था, लेकिन घर-घर पानी तो नहीं पहुंच पाए दारु जरूर पहुंच रही है. केजरीवाल सरकार ने फ्री बिजली की बात कही थी, लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां फ्री बिजली का नामोनिशान नहीं है, लेकिन शराब की दुकानें जरूर मौजूद है. निगम पार्षद ने बताया कि पूर्व में शराब की दुकानों का विरोध करने पर काम रोका गया था, लेकिन अब फिर से इनमें काम होना शुरू हो गया है. सरकार की यह शराब नीति देश का भविष्य अंधकार में ले जा रही है. बीजेपी निगम पार्षद का आरोप है कि 1 वार्ड के अंदर तीन से चार शराब की दुकानें खोली जा रही है. शराब की दुकान खुलने से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, इसके अलावा सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं का हो रहा है.

भाजपा नेता का विरोध प्रदर्श

वहीं बीजेपी युवा नेता करण बंका ने कहा है कि उन्होंने लगातार कई जगह विरोध किया है, लेकिन दिल्ली सरकार फिर भी शराब की दुकानें खोल रही है. उन्होंने बताया कि आज इस विरोध प्रदर्शन में भारी मात्रा में युवा भी मौजूद हैं. आज युवा भी नशे की लत के करीब नहीं जाना चाहते हैं, ऐसे में वे दिल्ली में लागू नई आबकारी नीति का खासतौर पर विरोध कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भाजपा का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश के संत नगर में भाजपा नेता करन बांका सहित स्थानीय लोगों ने इलाके में खुल रही शराब की दुकानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद रहे.

बीजेपी निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने घर-घर पानी देने का वादा किया था, लेकिन घर-घर पानी तो नहीं पहुंच पाए दारु जरूर पहुंच रही है. केजरीवाल सरकार ने फ्री बिजली की बात कही थी, लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां फ्री बिजली का नामोनिशान नहीं है, लेकिन शराब की दुकानें जरूर मौजूद है. निगम पार्षद ने बताया कि पूर्व में शराब की दुकानों का विरोध करने पर काम रोका गया था, लेकिन अब फिर से इनमें काम होना शुरू हो गया है. सरकार की यह शराब नीति देश का भविष्य अंधकार में ले जा रही है. बीजेपी निगम पार्षद का आरोप है कि 1 वार्ड के अंदर तीन से चार शराब की दुकानें खोली जा रही है. शराब की दुकान खुलने से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, इसके अलावा सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं का हो रहा है.

भाजपा नेता का विरोध प्रदर्श

वहीं बीजेपी युवा नेता करण बंका ने कहा है कि उन्होंने लगातार कई जगह विरोध किया है, लेकिन दिल्ली सरकार फिर भी शराब की दुकानें खोल रही है. उन्होंने बताया कि आज इस विरोध प्रदर्शन में भारी मात्रा में युवा भी मौजूद हैं. आज युवा भी नशे की लत के करीब नहीं जाना चाहते हैं, ऐसे में वे दिल्ली में लागू नई आबकारी नीति का खासतौर पर विरोध कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.