ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी नमो एप,वॉट्सएप ग्रुप की रणनीति अपनाएगी - दिल्ली नगर निगम चुनाव

संगठन विस्तार के लिए प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि मोर्चा कार्यकर्ताओं का विस्तार अल्पकालिक जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव दीर्घकालिक होने वाला है.

अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार
अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अल्पकालीन कार्यकर्ता विस्तारक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार का प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे कार्यकर्ता ऐप डाउनलोड करेंगे और उससे लोगों को जोड़ेंगे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पांच पहलुओं पर काम करने को कहा गया, जिसमें लोगों को नमो ऐप से जोड़ना, एक बूथ स्तर पर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण करना और पन्ना प्रमुखों को मजबूत करना जैसे काम शामिल किये गए हैं.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें हर पदधिकारी एक कार्यकर्ता है. अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण महीना संगठन के विस्तार में देने जा रहे हैं, इसलिए उम्मीद करूंगा कि एक महीने बाद जब आप वापस आये तो और अधिक ताकतवर, प्रभावशाली और विश्वास के साथ आये.

अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार
अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार

बीएल संतोष ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया, जो पार्टी विस्तार में जीवन का एक महीना निस्वार्थ भाव से देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कीमती समय के लिए संगठन कुछ नहीं देगा, लेकिन यह एक महीना पूरी तरह से आपके लिए प्रभावशाली हो, इसकी कामना करते हैं. बैजयंत जय पांडा ने कहा कि संगठन विस्तार जिस ढंग से चल रहा है, इसमें तकनीक का भी प्रयोग करना चाहिए, ताकि अधिक युवा संगठन का हिस्सा बन सके. तकनीक के आधार पर संगठन विस्तार करेंगे, तो इसका फायदा मिलेगा. अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप के माध्यम से जोड़े और बूथ स्तर पर ग्रुप बनाकर लोगों को मोदी सरकार के कार्यों और जनकल्याकारी योजनाओं से अवगत कराएं.

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता, जो मोर्चा के विस्तारक बनकर जा रहे हैं, भले ही ये अल्पकालिक बनकर जरूर जा रहे हैं, लेकिन इनका काम संगठन के लिए दीर्घकालिक होगा. उम्मीद है कि इनकी मेहनत पार्टीहित में रंग लाएगी. भाजपा आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और इसकी वजह पार्टी कार्यकर्ता हैं. इसमें और मजबूती प्रदान करने के लिए दिल्ली के लगभग 2600 शहरी बूथ क्षेत्रों में ऐसे ही लगातार जनसभा करके लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अल्पकालीन कार्यकर्ता विस्तारक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार का प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे कार्यकर्ता ऐप डाउनलोड करेंगे और उससे लोगों को जोड़ेंगे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पांच पहलुओं पर काम करने को कहा गया, जिसमें लोगों को नमो ऐप से जोड़ना, एक बूथ स्तर पर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण करना और पन्ना प्रमुखों को मजबूत करना जैसे काम शामिल किये गए हैं.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें हर पदधिकारी एक कार्यकर्ता है. अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण महीना संगठन के विस्तार में देने जा रहे हैं, इसलिए उम्मीद करूंगा कि एक महीने बाद जब आप वापस आये तो और अधिक ताकतवर, प्रभावशाली और विश्वास के साथ आये.

अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार
अल्पकालिक कार्यकर्ताओं का किया विस्तार

बीएल संतोष ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया, जो पार्टी विस्तार में जीवन का एक महीना निस्वार्थ भाव से देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कीमती समय के लिए संगठन कुछ नहीं देगा, लेकिन यह एक महीना पूरी तरह से आपके लिए प्रभावशाली हो, इसकी कामना करते हैं. बैजयंत जय पांडा ने कहा कि संगठन विस्तार जिस ढंग से चल रहा है, इसमें तकनीक का भी प्रयोग करना चाहिए, ताकि अधिक युवा संगठन का हिस्सा बन सके. तकनीक के आधार पर संगठन विस्तार करेंगे, तो इसका फायदा मिलेगा. अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप के माध्यम से जोड़े और बूथ स्तर पर ग्रुप बनाकर लोगों को मोदी सरकार के कार्यों और जनकल्याकारी योजनाओं से अवगत कराएं.

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता, जो मोर्चा के विस्तारक बनकर जा रहे हैं, भले ही ये अल्पकालिक बनकर जरूर जा रहे हैं, लेकिन इनका काम संगठन के लिए दीर्घकालिक होगा. उम्मीद है कि इनकी मेहनत पार्टीहित में रंग लाएगी. भाजपा आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और इसकी वजह पार्टी कार्यकर्ता हैं. इसमें और मजबूती प्रदान करने के लिए दिल्ली के लगभग 2600 शहरी बूथ क्षेत्रों में ऐसे ही लगातार जनसभा करके लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.