ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, AIIMS प्रशासन ने दी जानकारी - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

दिल्ली AIIMS में भर्ती डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. वह 13 अक्टूबर को हार्ट में परेशानी की वजह से दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. AIIMS के एक सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली AIIMS के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीतीश नायक ने बताया है कि डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें 13 अक्टूबर की शाम को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और AIIMS में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार

पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थीं. पिछले साल एक नई दवा रिएक्शन के कारण और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को AIIMS में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती

वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. AIIMS में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी. इस साल की शुरुआत में, 88 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. AIIMS के एक सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली AIIMS के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीतीश नायक ने बताया है कि डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें 13 अक्टूबर की शाम को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और AIIMS में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार

पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थीं. पिछले साल एक नई दवा रिएक्शन के कारण और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को AIIMS में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती

वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. AIIMS में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी. इस साल की शुरुआत में, 88 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.