नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के लॉधी कॉलोनी क्षेत्र के साईं बाबा मंदिर के पास का रहने वाला बताया जा रहा है.
गश्त के लिए टीम का गठन
क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती के उभरते मामलों को देखते हुए डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक ने इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल जितेंदर, कॉन्स्टेबल होशियार सिंह को शामिल किया गया. टीम को इलाके में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया था. गश्त के दौरान लगभग साढ़े 8 बजे कॉन्स्टेबल होशियार सिंह बस स्टॉप एंड्रयूज गंज, रिंग रोड, नई दिल्ली में मौजूद थे.
पुलिस ने किया लड़के का पीछा
कॉन्स्टेबल होशियार सिंह ने अचानक से एक आवाज को सुना जिसमें चोर-चोर पकड़ो की आवाज आ रही थी. तभी उन्होंने एक लड़के को दौड़ते हुए देखा और उन्होने लड़के का पिछा किया. पूछताछ पर उसकी पहचान रोहित के रूप में की गई है. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल जितेंदर मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया.
ये भी पढ़ें:-चोरी के दो मोबाइल के साथ सुभाष नगर में बदमाश गिरफ्तार
दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए करता था चोरी
उसने बताया कि जब वह बस में चढ़ रहा था, तो किसी ने उसे पीछे से धक्का दिया और उसका मोबाइल फोन लूट लिया. आरोपी रोहित ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक आदतन शराब पीने का आदि है. उसने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की. अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद वह एक दैनिक दांव के रूप में काम करता है और पिक-पॉकेटिंग, डकैती में शामिल था. जिसका मकसद पीने और धूम्रपान की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आसान तरीके से पैसा कमाना है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.