नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कई बार सामने को आई है. ताजा मामला खानपुर बस स्टैंड के पास का है, यह महरौली गुड़गांव रोड है और यहां पर पास में फुटपाथ पर पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगों ने नाले की सफाई के बाद मलबा फुटपाथ पर ही डाल दिया है. जिसके चलते आम जनता को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
जब ईटीवी भारत की टीम खानपुर स्थित बस स्टैंड के पास पहुंची तो देखा कि किस तरह से पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही सामने आई. जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने नाले की सफाई तो करवा दी है, जो नाले से मलबा निकला है, उसे फुटपाथ पर ही डाल दिया है, लेकिन यह मलबा पिछले दो-तीन दिन से इसी फुटपाथ पर पड़ा है.
यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस मलबे से अब गंदी बदबू भी आती है और इलाके में बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से इस मलबे को अब तक क्यों नहीं उठाया गया है क्या कारण है कि मलबा अभी तक रोड पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:-लाडो की मुख्य सड़क के बने फुटपाथ पर कई महीनों से पड़ा मलबा, लोगों के लिए बना मुसीबत
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हम अल्वा एक दो जगह नहीं बल्कि 7 से 8 जगह मलबे का ढेर लगा हुआ है. यहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि लोग फुटपाथ पर चलते हैं और यह मलबा भी फुटपाथ पर डाला गया है.
सड़क पर चलेंगे तो कभी भी दुर्घटना उनके साथ हो सकती है. इसके अलावा इस मलबे के अंदर से बदबू आ रही है और यह गंदगी का ढेर इलाके में बीमारी भी फैला सकता है. क्योंकि अभी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से लोग खासे परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:-जनकपुरी: पंखा रोड पर लगा गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से अभी तक क्यों नहीं उठाया गया है, लेकिन सवाल सबसे बड़ा यह भी है कि लगातार दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से हर रोज बड़ी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.