नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके बावजूद लोग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार भी नियमों का कड़ाई से पालन करने में जुटी है. डीडीसी कर्मचारी बिना मास्क लगाए लोगों का 2 हजार रुपये का चालान कर रही है.
लापरवाही बरतने में कार्रवाई
दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सरकार दिल्लीवासियों को ढील देने के इरादे में नहीं है. कोरोना नियमों का उल्लघंन करने पर प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. वर्क प्लेस, पब्लिक प्लेस और निजी वाहनों में भी मास्क लगाना अनिवार्य है. ऐसे में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर में डीसीडी कर्मी प्रत्येक वाहन की जांच कर रहे हैं. बिना मास्क लगाए लोगों का 2,000 रुपये का चालान कर उन्हें रसीद दी जा रही है. साथ ही लोगों को आगे से मास्क लगाने की हिदायत भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःGNCTD एक्ट में संशोधन के जरिए दिल्ली को कमजोर करने की कोशिश: चौधरी अनिल कुमार