नई दिल्ली: देशभर में रविवार को धूमधाम के साथ दिवाली पर्व मनाया जाएगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में दीपावली को लेकर चारों तरफ रौनक देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस चुकी है. शनिवार को दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कई मार्केट में पेट्रोलिंग की.
डीसीपी चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. भीड़भाड़ के स्थान सहित पार्किंग, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स पर विशेष नजरे पुलिस की रहेगी. हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पुलिस की रडार पर रहेगा, किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी पैदा करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा.
दिवाली पर राजधानी दिल्ली की छोटी मार्केट हो या फिर बड़ी मार्केट अक्सर त्योहारों के सीजन में लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है. वहीं, इस भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस के द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. मार्केट में पुलिसकर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.
- ये भी पढ़ें: Diwali 2023: त्योहारों को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, 90 स्थानों पर होगी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि डीसीपी चंदन चौधरी के नेतृत्व में की गई फूट पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट में जिन लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ पहले मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट और उसके बाद मदनगीर सेंटर मार्केट में पेट्रोलिंग की, जहां पर अक्सर भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं. पेट्रोलिंग में एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी नीरज टोकस व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.