ETV Bharat / state

Diwali 2023: दिवाली पर पुलिस अलर्ट, दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ की पेट्रोलिंग

दिल्ली पुलिस दिवाली के मद्देनजर अलर्ट पर है. दक्षिणी जिले की डीसीपी चंदन चौधरी मुताबिक, क्षेत्र में संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजरे रहेगी. Diwali 2023, DCP Chandan Choudhary

दिवाली पर पुलिस अलर्ट
दिवाली पर पुलिस अलर्ट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 9:45 PM IST

दिवाली पर पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली: देशभर में रविवार को धूमधाम के साथ दिवाली पर्व मनाया जाएगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में दीपावली को लेकर चारों तरफ रौनक देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस चुकी है. शनिवार को दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कई मार्केट में पेट्रोलिंग की.

डीसीपी चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. भीड़भाड़ के स्थान सहित पार्किंग, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स पर विशेष नजरे पुलिस की रहेगी. हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पुलिस की रडार पर रहेगा, किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी पैदा करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा.

दिवाली पर राजधानी दिल्ली की छोटी मार्केट हो या फिर बड़ी मार्केट अक्सर त्योहारों के सीजन में लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है. वहीं, इस भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस के द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. मार्केट में पुलिसकर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

बता दें कि डीसीपी चंदन चौधरी के नेतृत्व में की गई फूट पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट में जिन लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ पहले मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट और उसके बाद मदनगीर सेंटर मार्केट में पेट्रोलिंग की, जहां पर अक्सर भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं. पेट्रोलिंग में एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी नीरज टोकस व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

दिवाली पर पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली: देशभर में रविवार को धूमधाम के साथ दिवाली पर्व मनाया जाएगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में दीपावली को लेकर चारों तरफ रौनक देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस चुकी है. शनिवार को दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कई मार्केट में पेट्रोलिंग की.

डीसीपी चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. भीड़भाड़ के स्थान सहित पार्किंग, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स पर विशेष नजरे पुलिस की रहेगी. हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पुलिस की रडार पर रहेगा, किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी पैदा करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा.

दिवाली पर राजधानी दिल्ली की छोटी मार्केट हो या फिर बड़ी मार्केट अक्सर त्योहारों के सीजन में लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है. वहीं, इस भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस के द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. मार्केट में पुलिसकर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

बता दें कि डीसीपी चंदन चौधरी के नेतृत्व में की गई फूट पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट में जिन लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ पहले मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट और उसके बाद मदनगीर सेंटर मार्केट में पेट्रोलिंग की, जहां पर अक्सर भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं. पेट्रोलिंग में एसीपी हरीश कुकरेती, एसीपी नीरज टोकस व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.