नई दिल्ली: देश भर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली डीसीपी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने अपने कार्यालय में झंडा फहराया. इस दौरान जिले के सभी थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और हौंसला अफजाई करते हुए सभी को मिठाइयां बांटी.
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आज हम अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर जिले में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है.
वहीं, दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया. झंडा फहराने के बाद उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से विकसित भारत का जिक्र किया है यह हम सबके लिए गौरव की बात है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश की प्रगति का और देश के आने वाले भविष्य का जिक्र किया है. ये हम सब के उज्जवल भविष्य की एक झलक है. पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से जिक्र किया है कि भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. यह हम सब के लिए गौरव की बात है. हम सब भी उसमें अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि लाल किले के प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की परिभाषा दी है. आने वाले दिनों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा. उसका विजन प्रधानमंत्री ने लाल किले से दिया है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद, वाहनों की हो रही चेकिंग