ETV Bharat / state

Cyber Attack on AIIMS: दिल्ली में एम्स हॉस्पिटल पर फिर हुआ साइबर अटैक, अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

दिल्ली में एम्स हॉस्पिटल पर फिर से साइबर अटैक का मामला सामने आया है. हालांकि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

cyber attack again reported on delhi aiims
cyber attack again reported on delhi aiims
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक बार फिर से साइबर अटैक होने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तरफ से ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मंगलवार 6 जून दोपहर करीब 3 बजे एक मालवेयर अटैक का पता चला. हालांकि साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया है.

  • A malware attack was detected at 1450 hrs by the cyber-security systems in AIIMS, New Delhi
    The attempt was successfully thwarted, and the threat was neutralised by the deployed cyber-security systems. The eHospital services remain to be fully secure and are functioning normally

    — AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों ने अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट पर एक मालवेयर हमले का पता लगाया. इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और तैनात साइबर सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा खतरे को बेअसर कर दिया गया. एम्स की ओर से कहा गया कि ई-अस्पताल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-AIIMS Delhi एम्स में की गई 3 महीने के शिशु की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी

अस्पताल पर साइबर हमले की खबर फैलने पर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एम्स के सिस्टम में कोई सेंध नहीं लगी है. उन्होंने ट्वीट किया कि एम्स का ई-अस्पताल आतंरिक ऐप है और इंटरनेट यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. किसी ने इस पोर्टल में सेंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन एम्स की सुरक्षा प्रणाली की सतर्कता से यह कोशिश नाकाम रही.

यह भी पढ़ें-Digital Token in AIIMS: एम्स में डिजिटल टोकन से मरीजों को लंबी कतारों से मिली मुक्ति, इस तरह उठाएं लाभ

नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक बार फिर से साइबर अटैक होने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तरफ से ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मंगलवार 6 जून दोपहर करीब 3 बजे एक मालवेयर अटैक का पता चला. हालांकि साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया है.

  • A malware attack was detected at 1450 hrs by the cyber-security systems in AIIMS, New Delhi
    The attempt was successfully thwarted, and the threat was neutralised by the deployed cyber-security systems. The eHospital services remain to be fully secure and are functioning normally

    — AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों ने अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट पर एक मालवेयर हमले का पता लगाया. इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और तैनात साइबर सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा खतरे को बेअसर कर दिया गया. एम्स की ओर से कहा गया कि ई-अस्पताल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-AIIMS Delhi एम्स में की गई 3 महीने के शिशु की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी

अस्पताल पर साइबर हमले की खबर फैलने पर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एम्स के सिस्टम में कोई सेंध नहीं लगी है. उन्होंने ट्वीट किया कि एम्स का ई-अस्पताल आतंरिक ऐप है और इंटरनेट यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. किसी ने इस पोर्टल में सेंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन एम्स की सुरक्षा प्रणाली की सतर्कता से यह कोशिश नाकाम रही.

यह भी पढ़ें-Digital Token in AIIMS: एम्स में डिजिटल टोकन से मरीजों को लंबी कतारों से मिली मुक्ति, इस तरह उठाएं लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.