नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की फतेहपुर बेरी इलाके में बदमाश ICICI बैंक के एटीएम को कटर मशीन से काटकर उठा ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में करीब 14 लाख रुपये थे.
साउथ दिल्ली के असोला फतेहपुर बेरी में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन पर धावा बोल दिया. मशीन को बदमाशों ने गैस कटर से काट डाला और फिर मशीन को लेकर चंपत हो गए.
मशीन में थे 14 लाख रुपये
बताया जा रहा है कि वारदात से पहले ही शाम करीब 6:00 बजे एक कैश वैन कैश लोड करने आई थी और एटीएम मशीन में करीब 14 लाख रुपये रखे थे. एसीपी अतुल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के समय एटीएम मशीन के पास कोई गार्ड नहीं था.
'कोई सुरक्षा गार्ड नहीं, भगवान भरोसे एटीएम'
जब ईटीवी भारत ने चश्मदीदों से बात की तो उनका कहना है कि एटीएम मशीन के पास ना तो कोई गार्ड रहता है और ना ही कोई देखरेख करने वाला.
इसके साथ ही आम लोगों का यह भी कहना है कि सुबह में एक लड़का सफाई करने आता है और सफाई करके चला जाता है. इसके बाद भगवान भरोसे एटीएम खुला रहता है.
CCTV के आधार पर जांच शुरू
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात करीब दो बदमाश आए. उन्होंने एटीएम मशीन को पहले काटा हैं और उसके बाद मशीन को लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.
लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले ICICI बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले काले रंग से रंग दिया.
जिससे उनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद ना हो सके. लेकिन अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना रात में किस समय की गई है. और कितने बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.