नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपति के घर में गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस का खोल बरामद किया. फिलहाल पुलिस पीड़िता राजबाला (60) के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह परिवार के साथ दक्षिणपुरी में तीन मंजिला मकान में रहती है. उनके पति नारायण दास डीटीसी से रिटायर्ड है. तीनों फ्लोर पर उनके बच्चे रहते है. जबकि वह ग्राउंड फ्लोर में रहती है. बीती देर रात करीब 11.40 बजे वह अपने पति के साथ टीवी देख रही थी. तभी अचानक से पटाखे की आवाज सुनाई दी और टीवी बंद हो गया. चेक करने पर टीवी में एक छेद दिखा. टीवी की स्क्रीन टूटी हुई थी और नीचे एक गोली पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने गेट की जाली देखी तो उसमें भी छेद था.
पीड़िता के अनुसार, उन्होंने अपने आसपास के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके की बाइक सवार बदमाशों ने कपड़े के शोरूम में गोलीबारी की, गनीमत रही कि इस अंधाधुंध फायरिंग में दुकान में मौजूद लोग बाल बाल बच गए. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने दुकान पर चलाई कई राउंड गोलियां