नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. अपराधी छोटी-छोटी बात पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. राजधानी में गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस हाई-अलर्ट पर है. बावजूद इसके अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इस बार मामला संगम विहार थाना इलाके का है, जहां एक बदमाश ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर एक 17 वर्षीय छात्र पर उस वक्त चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जब वो अपने टीचर को बदमाशों से बचा रहा था.
घटना स्थल पर मौजूद कॉलर एडी महेश ने बताया कि वो अपने घर पर 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए ट्यूशन सेंटर चलाता है. आरोपी शीशपाल और उसका नाबालिग भाई हर दिन उनके घर के बाहर शोर-शराबा कर उन्हें परेशान करता है और वहां से गुजरने वाले लोगों को गालियां भी देता है. जब फिर से वो ऐसा कर रहे थे तो टीचर उन्हें समझाने गए, तो वह उन्हें भी गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा. जिस पर ट्यूशन में पढ़ने वाला छात्र अपने टीचर को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने ताबड़तोड़ उसके सिर के पास चाकू से हमला कर दिया. इससे छात्र बेहोश कर नीचे गिर पड़ा और दोनों आरोपी अपने घर के अंदर भाग गए. फिर आरोपी अपने घर के छत से लोगों के ऊपर ईंटें फेंकने लगे.
ये भी पढ़े: नोएडा: पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश हुआ घायल
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि कल रात 08:45 बजे संगम विहार, थाने को पीसीएआर कॉल से गली नंबर 12 के हाउस नम्बर 174 के पास स्टूडेंट के साथ मारपीट और उसके सिर में चोट की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. जबकि, घायल छात्र अभिषेक को मजीदिया हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से उसे फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. वही इस मामले में पुलिस ने टीचर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े: बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 2 साइबर जालसाज गिरफ्तार