ETV Bharat / state

मेवाती गैंग के साथ क्राइम ब्रांच की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार - atm

ATM में ठगी और लूटपाट करने वाला मेवाती गैंग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है. मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने इनसे कई वारदातों के बारे में पूछताछ की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 11:35 AM IST

नई दिल्ली: एनकाउंटर के बाद एटीएम में ठगी और लूटपाट करने वाले मेवाती गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक चली हुई गोली, दो जिंदा कारतूस, 95 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है. ये गैंग अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुका है.

संवाददाता अमित झा की रिपोर्ट

बदमाशों के दिल्ली आने की मिली थी सूचना

ये तीनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं, डीसीपी राजेश देव के मुताबिक क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप लाम्बा की देखरेख में SI लक्ष्मण की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लूटपाट और एटीएम में ठगी की कई वारदातों में शामिल एक गैंग के कुछ बदमाश वसंत विहार में मुनिरका बस स्टॉप के पास आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वहां पहुंच गई. इन बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग की तरफ दौड़ा दी.

crime branch arrested atm fraud and robbery gang
पुलिस की गिरफ्त में मेवाती गैंग के बदमाश

बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई गोली

पुलिस से बचने के लिए सादिक़ नाम के बदमाश ने फायरिंग की. इस इलाके में काफी भीड़ होने के चलते पुलिस ने गोली नहीं चलाई. बचाव करते हुए पुलिस टीम इनकी कार को रोकने में कामयाब रही. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान सादिक़, आदिल और आबिद के रूप में हुई है.


पुलिस ने आरोपियों के पास से 95 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. सादिक इस गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ साल 2018 के पांच ठगी के मामले हैदराबाद में दर्ज हैं. वहीं आबिद पहलवान है. जल्दी रुपये कमाने की चाहत में वह इस गैंग में शामिल हो गया.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो एटीएम में ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो मशीन का ठीक से इस्तेमाल करना नहीं जानते. ऐसे लोगों की मदद करने के बहाने वो पहले उनका पासवर्ड देख लेते और फिर बड़ी ही चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे. विरोध करने पर वो कट्टा दिखाकर शिकार को धमकाते थे. पीड़ित के जाने के बाद वह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उससे पैसे निकाल लेते थे.

पीड़ित शख्स एटीएम कार्ड ब्लॉक ना करवाएं तो वो इस एटीएम कार्ड से रकम को दूसरे अकाउंट में भी ट्रांसफर कर लेते थे. फिर वहां से इसे निकाल लेते थे. इस तरीके से वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों में जाकर वारदात करते थे.

पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद
पुलिस फिलहाल अन्य बदमाशों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. दिल्ली में कितनी वारदातें की गई इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही उन्हें हथियार देने वालों की तलाश की जा रही है. फिलहाल इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली: एनकाउंटर के बाद एटीएम में ठगी और लूटपाट करने वाले मेवाती गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक चली हुई गोली, दो जिंदा कारतूस, 95 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है. ये गैंग अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुका है.

संवाददाता अमित झा की रिपोर्ट

बदमाशों के दिल्ली आने की मिली थी सूचना

ये तीनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं, डीसीपी राजेश देव के मुताबिक क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप लाम्बा की देखरेख में SI लक्ष्मण की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लूटपाट और एटीएम में ठगी की कई वारदातों में शामिल एक गैंग के कुछ बदमाश वसंत विहार में मुनिरका बस स्टॉप के पास आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वहां पहुंच गई. इन बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग की तरफ दौड़ा दी.

crime branch arrested atm fraud and robbery gang
पुलिस की गिरफ्त में मेवाती गैंग के बदमाश

बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई गोली

पुलिस से बचने के लिए सादिक़ नाम के बदमाश ने फायरिंग की. इस इलाके में काफी भीड़ होने के चलते पुलिस ने गोली नहीं चलाई. बचाव करते हुए पुलिस टीम इनकी कार को रोकने में कामयाब रही. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान सादिक़, आदिल और आबिद के रूप में हुई है.


पुलिस ने आरोपियों के पास से 95 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. सादिक इस गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ साल 2018 के पांच ठगी के मामले हैदराबाद में दर्ज हैं. वहीं आबिद पहलवान है. जल्दी रुपये कमाने की चाहत में वह इस गैंग में शामिल हो गया.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो एटीएम में ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो मशीन का ठीक से इस्तेमाल करना नहीं जानते. ऐसे लोगों की मदद करने के बहाने वो पहले उनका पासवर्ड देख लेते और फिर बड़ी ही चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे. विरोध करने पर वो कट्टा दिखाकर शिकार को धमकाते थे. पीड़ित के जाने के बाद वह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उससे पैसे निकाल लेते थे.

पीड़ित शख्स एटीएम कार्ड ब्लॉक ना करवाएं तो वो इस एटीएम कार्ड से रकम को दूसरे अकाउंट में भी ट्रांसफर कर लेते थे. फिर वहां से इसे निकाल लेते थे. इस तरीके से वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों में जाकर वारदात करते थे.

पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद
पुलिस फिलहाल अन्य बदमाशों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. दिल्ली में कितनी वारदातें की गई इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही उन्हें हथियार देने वालों की तलाश की जा रही है. फिलहाल इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.

Intro:नई दिल्ली
एटीएम में ठगी एवं लूटपाट करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक चली हुई गोली, दो जिंदा कारतूस, 95 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की है. यह गैंग अब तक सैकड़ों ठगी को अंजाम दे चुका था. तीनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं.



Body:डीसीपी राजेश देव के अनुसार लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप लाम्बा की देखरेख में एसआई लक्ष्मण की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लूटपाट एवं एटीएम में ठगी की कई वारदातों में शामिल एक गैंग के कुछ बदमाश वसंत विहार में मुनिरका बस स्टॉप के पास आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया. इन बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी वसंत कुंज स्थित नेल्सन मंडेला मार्ग की तरफ दौड़ा दी.



पुलिस टीम पर चलाई गोली
पुलिस से बचने के लिए सादिक़ नामक बदमाश ने उन पर गोली चला दी. इस इलाके में काफी भीड़ होने के चलते पुलिस ने गोली नहीं चलाई. बचाव करते हुए पुलिस टीम इनकी कार को रोकने में कामयाब रही. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान सादिक़, आदिल और आबिद के रूप में कई गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न लोगों के 95 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. सादिक़ इस गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ वर्ष 2018 के पांच ठगी के मामले हैदराबाद में दर्ज हैं. वहीं आबिद पहलवान है. जल्दी रुपये कमाने की चाहत में वह इस गैंग में शामिल हो गया.


ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम में ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो मशीन का ठीक से इस्तेमाल करना नहीं जानते. ऐसे लोगों की मदद करने के बहाने वह पहले उसका पासवर्ड देख लेते और फिर बड़ी ही चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. विरोध करने पर वह कट्टा दिखाकर शिकार को धमकाते थे. पीड़ित के जाने के बाद वह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उससे पैसे निकाल लेते थे. कई बार अगर पीड़ित शख्स एटीएम कार्ड ब्लॉक ना करवाएं तो वह इस एटीएम कार्ड से रकम को दूसरे अकाउंट में भी ट्रांसफर कर लेते थे. फिर वहां से इसे निकाल लेते थे. इस तरीके से वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों में जाकर वारदात कर रहे थे.


Conclusion:इनसे जुड़े बदमाशों की पूछताछ
पुलिस फिलहाल इनसे जुड़े बदमाशों को लेकर पूछताछ कर रही है. दिल्ली में इनके द्वारा की गई वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही उन्हें हथियार देने वाले की तलाश भी की जा रही है. फिलहाल इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आर्म्स एक्ट और हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.