नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके से क्राइम ब्रांच ने एक बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. यह दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
क्या था मामला
डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 नवंबर को एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके में आएंगे. उनके पास चोरी का सामान और इस्तेमाल होने वाले औजार भी होंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की देखरेख में एसआई चंदर और रजनीश की टीम ने छापा मारकर सराय जुलेना इलाके से दो लोगों को पकड़ लिया. इनकी पहचान 68 वर्षीय शकील अख्तर उर्फ मुल्लाजी और 21 वर्षीय मोहम्मद शमशाद के रूप में की गई.
बाप-बेटे की जोड़ी करती थी चोरी
शकील अख्तर जामिया नगर का रहने वाला है जबकि शमशाद गाजियाबाद का रहने वाला है. शमशाद की मां से शकील ने शादी की थी. इसके बाद से शमशाद शकील के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. इनके पास से ताला तोड़ने के औजार, एक स्कूटी, तीन घड़ियां, एक कैमरा और 29 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो दोपहर के समय बंद रहते हैं. उनके गैंग में राजेंद्र कुमार, इमरान और काफी लड़के शामिल हैं.
रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खासतौर से सोसायटी के फ्लैट को निशाना बनाते थे, जहां उनके लिए चोरी करना आसान होता था. दोपहर के समय जब परिवार के सदस्य वहां नहीं होते तो उस दौरान वह वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पालम और लाजपत नगर में हुई दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.