ETV Bharat / state

68 साल का पिता बेटे के साथ करता था चोरी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा - crime branch arrested 68 years old father

दिल्ली में चोरी करने वाले बाप-बेटे की एक जोड़ी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 68 वर्षीय बुजुर्ग अपने दूसरी पत्नी के बेटे को साथ लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

crime branch arrested 68 years old father used to steal with son in delhi
बाप-बेटे की जोड़ी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके से क्राइम ब्रांच ने एक बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. यह दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

बाप-बेटे की जोड़ी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

क्या था मामला
डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 नवंबर को एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके में आएंगे. उनके पास चोरी का सामान और इस्तेमाल होने वाले औजार भी होंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की देखरेख में एसआई चंदर और रजनीश की टीम ने छापा मारकर सराय जुलेना इलाके से दो लोगों को पकड़ लिया. इनकी पहचान 68 वर्षीय शकील अख्तर उर्फ मुल्लाजी और 21 वर्षीय मोहम्मद शमशाद के रूप में की गई.

बाप-बेटे की जोड़ी करती थी चोरी
शकील अख्तर जामिया नगर का रहने वाला है जबकि शमशाद गाजियाबाद का रहने वाला है. शमशाद की मां से शकील ने शादी की थी. इसके बाद से शमशाद शकील के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. इनके पास से ताला तोड़ने के औजार, एक स्कूटी, तीन घड़ियां, एक कैमरा और 29 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो दोपहर के समय बंद रहते हैं. उनके गैंग में राजेंद्र कुमार, इमरान और काफी लड़के शामिल हैं.


रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खासतौर से सोसायटी के फ्लैट को निशाना बनाते थे, जहां उनके लिए चोरी करना आसान होता था. दोपहर के समय जब परिवार के सदस्य वहां नहीं होते तो उस दौरान वह वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पालम और लाजपत नगर में हुई दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके से क्राइम ब्रांच ने एक बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. यह दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

बाप-बेटे की जोड़ी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

क्या था मामला
डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 नवंबर को एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके में आएंगे. उनके पास चोरी का सामान और इस्तेमाल होने वाले औजार भी होंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की देखरेख में एसआई चंदर और रजनीश की टीम ने छापा मारकर सराय जुलेना इलाके से दो लोगों को पकड़ लिया. इनकी पहचान 68 वर्षीय शकील अख्तर उर्फ मुल्लाजी और 21 वर्षीय मोहम्मद शमशाद के रूप में की गई.

बाप-बेटे की जोड़ी करती थी चोरी
शकील अख्तर जामिया नगर का रहने वाला है जबकि शमशाद गाजियाबाद का रहने वाला है. शमशाद की मां से शकील ने शादी की थी. इसके बाद से शमशाद शकील के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. इनके पास से ताला तोड़ने के औजार, एक स्कूटी, तीन घड़ियां, एक कैमरा और 29 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो दोपहर के समय बंद रहते हैं. उनके गैंग में राजेंद्र कुमार, इमरान और काफी लड़के शामिल हैं.


रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खासतौर से सोसायटी के फ्लैट को निशाना बनाते थे, जहां उनके लिए चोरी करना आसान होता था. दोपहर के समय जब परिवार के सदस्य वहां नहीं होते तो उस दौरान वह वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पालम और लाजपत नगर में हुई दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

Intro:नई दिल्ली
चोरी करने वाले बाप-बेटे की एक जोड़ी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 68 वर्षीय बुजुर्ग अपने दूसरी पत्नी के बेटे को साथ लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया कुछ सामान, नगदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा क्राइम ब्रांच ने किया है.


Body:डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 नवंबर को एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि चोरी करने वाले दो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सराय जुलेना इलाके में आएंगे. उनके पास चोरी का सामान एवं इस्तेमाल होने वाले औजार भी होंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की देखरेख में एसआई चंदर और रजनीश की टीम ने छापा मारकर सराय जुलेना इलाके से दो लोगों को पकड़ लिया. इनकी पहचान 68 वर्षीय शकील अख्तर उर्फ मुल्लाजी और 21 वर्षीय मोहम्मद शमशाद के रूप में की गई.


बाप-बेटे की जोड़ी करती थी चोरी
शकील अख्तर जामिया नगर का रहने वाला है जबकि शमशाद गाजियाबाद का रहने वाला है. शमशाद की मां से शकील ने शादी की थी. इसके बाद से शमशाद शकील के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. इनके पास से ताला तोड़ने के औजार, एक स्कूटी, तीन घड़ियां, एक कैमरा और 29 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो दोपहर के समय बंद रहते हैं. उनके गैंग में राजेंद्र कुमार, इमरान आदि लड़के शामिल हैं.






Conclusion:रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खासतौर से सोसायटी के फ्लैट को निशाना बनाते थे, जहां उनके लिए चोरी करना आसान होता था. दोपहर के समय जब परिवार के सदस्य वहां नहीं होते तो उस दौरान वह वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पालम और लाजपत नगर में हुई दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.