नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपी की पहचान अनुज उर्फ मोनू और एक नाबालिग के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक व्यक्ति ने सीआर पार्क पुलिस (CR Park Police) में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह कालकाजी रोड पर चल रहे थे, तभी पीछे से दो व्यक्ति आए और उनका मोबाइल छीन लिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को मोटरसाइकिल नंबर और चोरों के कपड़े की पहचान बताई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः-North West Delhi: छह वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
सीआर पार्क थाने के एसएचओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम में इंस्पेक्टर विपिन कुमार, एसआई निरंकार सिंह, हेड कॉस्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल दिनेश, हरि सिंह को शामिल किया गया. टीम ने जांच करते हुए एक आरोपी को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर एक अन्य नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं पूछताछ के बाद तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए.