ETV Bharat / state

सीआर पार्क पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, कईयों पर लगा गैंबलिंग एक्ट

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:54 PM IST

दक्षिणी दिल्ली जिला के क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त में लगी रहती है. इसी कड़ी में जहां सीआर पार्क पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है, तो वहीं कोटला मुबारकपुर पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

delhi news
दिल्ली में आपराधिक मामले

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के सीआर पार्क पुलिस ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान जावेद और मनीरूद्दीन शेख के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के सरिता विहार के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर को एक शिकायतकर्ता ने सीआर पार्क थाने में रिपोर्ट दी कि दो अज्ञात लड़के उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी की पहचान की और तकनीकी सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान जावेद और मनीरूद्दीन शेख उर्फ मोइन के रूप में हुई. इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.68 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

जुआ रैकेट का खुलासा

वहीं एक दूसरे मामले में, दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पुलिस ने जुआ रैकेट का खुलासा करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10,010 रुपये नकद, तीन पेन और डायरी बरामद की है. आरोपियों की पहचान हंसराज गुप्ता, दीपक और विशाल के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान पुलिस जब ओ ब्लॉक के सामने सेवा नगर बारात घर के पास पहुंची तो देखा कि एक जगह पर भीड़ लग रही थी. जब लोगों ने वहां पुलिस की मौजूदगी देखी तो भागने लगे. हालांकि उनमें से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया, जो जुआ खेल रहे थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ कोटला मुबारकपुर थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दो झुलसे

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के सीआर पार्क पुलिस ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान जावेद और मनीरूद्दीन शेख के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के सरिता विहार के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर को एक शिकायतकर्ता ने सीआर पार्क थाने में रिपोर्ट दी कि दो अज्ञात लड़के उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी की पहचान की और तकनीकी सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान जावेद और मनीरूद्दीन शेख उर्फ मोइन के रूप में हुई. इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.68 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

जुआ रैकेट का खुलासा

वहीं एक दूसरे मामले में, दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पुलिस ने जुआ रैकेट का खुलासा करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10,010 रुपये नकद, तीन पेन और डायरी बरामद की है. आरोपियों की पहचान हंसराज गुप्ता, दीपक और विशाल के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान पुलिस जब ओ ब्लॉक के सामने सेवा नगर बारात घर के पास पहुंची तो देखा कि एक जगह पर भीड़ लग रही थी. जब लोगों ने वहां पुलिस की मौजूदगी देखी तो भागने लगे. हालांकि उनमें से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया, जो जुआ खेल रहे थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ कोटला मुबारकपुर थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दो झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.