ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में खुली नाली में गिरी गाय, 'फरिश्तें' बन लोगों ने बचाई जान

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:14 PM IST

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कई नालियां खुली पड़ी है. जिसमें आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जाता है.

Cow fell into open drain in Greater Kailash area
खुली नाली में गिरी गाय

नई दिल्ली: रविवार की सुबह ग्रेटर कैलाश इलाके में एनआरआई कांप्लेक्स के बाहर एक गाय खुले नाले में गिर गई. सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि गाय नाले में गिरी हुई है. फिर लोगों ने आनन-फानन में पुलिस, फायर और संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद काफी मशक्त के बाद फायर और पुलिस की मदद से गाय को नाले से बाहर निकाला गया.

खुली नाली में गिरी गाय

'इलाके के कई नाले खुले पड़े हैं'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर नालियां खुली पड़ी है. पीछे भी एक गाय गिरी थी खुले नाले की शिकायत इलाके के विधायक को किया गया था. फिर उस समय नाले की मरम्मत की गई थी. फिर यहां कई नाले खुले पड़े हैं. जिस वजह से आज ये हादसा हुआ है.

ये है पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया उन्होंने सुबह 7 बजे नली में एक गाय गिरी हुई देखी. फिर उन्होंने आनन-फानन में संबंधित एजेंसियों को इस मामले की सूचना दी. फिर फायर और पुलिस की मदद से गाय को बाहर निकाला गया. गाय को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय के लिए वहां पर आग की व्यवस्था की गई. साथ ही गाय के खाने की भी व्यवस्था की गई क्योंकि नाले में गिरने से गाय जख्मी हो गई थी.

नई दिल्ली: रविवार की सुबह ग्रेटर कैलाश इलाके में एनआरआई कांप्लेक्स के बाहर एक गाय खुले नाले में गिर गई. सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि गाय नाले में गिरी हुई है. फिर लोगों ने आनन-फानन में पुलिस, फायर और संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद काफी मशक्त के बाद फायर और पुलिस की मदद से गाय को नाले से बाहर निकाला गया.

खुली नाली में गिरी गाय

'इलाके के कई नाले खुले पड़े हैं'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर नालियां खुली पड़ी है. पीछे भी एक गाय गिरी थी खुले नाले की शिकायत इलाके के विधायक को किया गया था. फिर उस समय नाले की मरम्मत की गई थी. फिर यहां कई नाले खुले पड़े हैं. जिस वजह से आज ये हादसा हुआ है.

ये है पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया उन्होंने सुबह 7 बजे नली में एक गाय गिरी हुई देखी. फिर उन्होंने आनन-फानन में संबंधित एजेंसियों को इस मामले की सूचना दी. फिर फायर और पुलिस की मदद से गाय को बाहर निकाला गया. गाय को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय के लिए वहां पर आग की व्यवस्था की गई. साथ ही गाय के खाने की भी व्यवस्था की गई क्योंकि नाले में गिरने से गाय जख्मी हो गई थी.

Intro:

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रविवार सुबह n.r.i. कंपलेक्स के बाहर खुले पर एक नाले में गाय गिर गई दरअसल सुबह जब लोग उठे तो देखा कि गाय नाले में गिरी हुई है फिर लोगों ने आनन-फानन में पुलिस , फायरऔर संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी फिर फायर और पुलिस की मदद से गाय को नाले से बाहर निकाला गया और उसके लिए लोगों ने कई इंतजाम किए बरहाल स्थानीय लोगों के पहल के कारण गाय की जान बच सकी ।


Body:स्थानीय लोगों ने इस दौरान कई सवाल भी उठाए लोगों का कहना है कि यहां पर नालियां खुली पड़ी है पीछे भी एक गाय गिरी थी खुले नाले की शिकायत इलाके के विधायक को किया गया था फिर उस समय नाले की मरम्मत की गई थी लेकिन फिर भी ना लें खुले हैं इस वजह से आज एक हादसा फिर देखा गया जिसमें गाय गिरी हुई पाई गई ।


लोगों ने बताया कि जब हम लोग सुबह 7:00 बजे देखे तो नली में एक गाय गिरी हुई थी फिर लोगों ने आनन-फानन में संबंधित एजेंसियों को इस को सूचना दी फिर फायर और पुलिस की मदद से गाय को बाहर निकाला गया और उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय के लिए वहां पर आग की व्यवस्था की गई साथ ही गाय के खाने की भी व्यवस्था की गई क्योंकि नाले में गिरने के कारण गाय को जख्म लगे हुए हैं जिसमें वह घायल हो गई थी बदहाल स्थानीय लोगों के सजकता और पहल के कारण गाय को सकुशल बचाया जा सका है ।

बाइट - स्थानीय की


Conclusion:इस खुली परी नालियां हमेशा हादसे को दावत देती है और कुछ दिन पहले भी इन नालियों में गाय गिरी थी और आज फिर दूसरी गाय भी इन नालियों में गिर गई नालियों में गिरने के कारण कारण गाय बुरी तरह घायल हो गई इस दौरान लोगों ने पशुपालन विभाग पर समय से मौके पर नहीं पहुंचने का आरोप भी लगाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.