नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते मजदूरों के ऊपर आया संकट, दोनों को खत्म करने के लिए सरकार, पुलिस, नेता और संस्थाएं अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजब वार्ड नंबर-71 एस में स्थानीय पार्षद संजय ठाकुर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना खिलाकर पेट भर रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस मौके पर पार्षद ने खाना लेने आए सभी लोगों को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. संजय ठाकुर का कहना है कि उनका और उनकी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए लोगों को लॉकडाउन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग रखने का भी ध्यान रखना होगा.
दिल्ली में 9,755 कोरोना मामले
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 19 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गई.