ETV Bharat / state

दिल्ली के वसंत कुंज से पार्षद जगमोहन महलावत और सांसद रमेश विधूड़ी को किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी ने किया सम्मानित - felicitated by 36 fraternities of kishangarh

बीजेपी का दक्षिण दिल्ली में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, फिर भी पार्टी की ओर से वोटरों को धन्यवाद देने के लिए सभा आयोजित की गई. इस सभा में किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी की ओर से वसंत कुंज से नवनिर्वाचित पार्षद जगमोहन महलावत और सांसद रमेश विधूड़ी को सम्मानित किया (felicitated by 36 fraternities of kishangarh) गया.

किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी ने सम्मानित किया
किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी ने सम्मानित किया
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 6:00 PM IST

सांसद रमेश विधूड़ी और पार्षद को किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी ने सम्मानित किया

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन भले ही उसके मन मुताबिक ना रहा हो, लेकिन वसंत कुंज (vasant kunj in delhi) वार्ड और किशनगढ़ गांव के लोगों ने बीजेपी की झोली में जी भर के वोट डाला है, जिसका धन्यवाद देने के लिए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (mp ramesh Bidhuri) और वसंत कुंज से पार्षद जगमोहन मेहलावत किशनगढ़ के बाबा लटूरिया के मंदिर में पहुंचे. मंदिर में 36 बिरादरी के लोगों का उन लोगों ने धन्यवाद किया.

हुआ पंचायत का आयोजन : जीत के बाद से अपने वोटरों को धन्यवाद देने के लिए किशनगढ़ इलाके में एक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें उन लोगों ने वसंत कुंज से निगम पार्षद जगमोहन महलावत और रमेश बिधूड़ी को सम्मानित किया. इस सम्मान कार्यक्रम में पहले दोनों नेताओं को पगड़ी बांधी गई, उसके बाद एक विक्ट्री माला पहनाकर और हाथों में गदा देकर लोगों ने दोनों ही नेताओं का सम्मान बढ़ाया. वसंत कुंज वार्ड और किशनगढ़ के लोगों की खुशी को देखकर स्थानीय सांसद और वसंत कुंज के पार्षद ने माना कि जितना झोली भर के यहां के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, अब उनका वक्त आ गया है कि इस आशीर्वाद के बदले में वह लोगों का काम करके उन्हें अपनी तरफ से सौगात दें. दोनों नेताओं ने कहा कि यहां के लोगों के लिए उनके घरों के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे. किसी को जो भी समस्या होगी उसे निपटारा कराने के लिए वे हर वक्त तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार

वसंत कुंज से बीजेपी को मिली है जीत : महरौली विधानसभा मे तीन वार्ड हैं, जिनमें से महरौली और लाडो सराय सीट से आम आदमी पार्टी जीती है जबकि एक सीट वसंत कुंज से बीजेपी ने जीत हासिल की है. किशनगढ़ औऱ महरौली से भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिला था. इसलिए आज की पंचायत में महरौली से हारे हुए प्रत्याशी और वसंतकुंज से जीते हुए प्रत्याशी दोनों ही गांव के लोगों का धन्यवाद करने के लिए आए थे.

हारे वार्ड में भी विकास कार्य करने का वादा :सांसद रमेश विधूड़ी और वसंत कुंज के पार्षद जगमोहन महलावत ने वादा किया कि हम जीते हुए वार्ड मे तो विकास करेंगे हीं जहां से हारे हैं वहां भी विकास करेंगे. पार्षद जगमोहन महलावत ने कहा कि वह अपने वार्ड मे क्या-क्या काम कराने हैं उसकी सूची बना रहे हैं और 6 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद कामों की रफ्तार पकड़ाएंगे. उन्होंने लोगों से कामों के लिए सुझाव भी मांगा.

ये भी पढ़ें :- पूर्वोत्तर के विकास की राह में सभी बाधाओं को हमारी सरकार ने किया दूर : मोदी

सांसद रमेश विधूड़ी और पार्षद को किशनगढ़ गांव की 36 बिरादरी ने सम्मानित किया

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन भले ही उसके मन मुताबिक ना रहा हो, लेकिन वसंत कुंज (vasant kunj in delhi) वार्ड और किशनगढ़ गांव के लोगों ने बीजेपी की झोली में जी भर के वोट डाला है, जिसका धन्यवाद देने के लिए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (mp ramesh Bidhuri) और वसंत कुंज से पार्षद जगमोहन मेहलावत किशनगढ़ के बाबा लटूरिया के मंदिर में पहुंचे. मंदिर में 36 बिरादरी के लोगों का उन लोगों ने धन्यवाद किया.

हुआ पंचायत का आयोजन : जीत के बाद से अपने वोटरों को धन्यवाद देने के लिए किशनगढ़ इलाके में एक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें उन लोगों ने वसंत कुंज से निगम पार्षद जगमोहन महलावत और रमेश बिधूड़ी को सम्मानित किया. इस सम्मान कार्यक्रम में पहले दोनों नेताओं को पगड़ी बांधी गई, उसके बाद एक विक्ट्री माला पहनाकर और हाथों में गदा देकर लोगों ने दोनों ही नेताओं का सम्मान बढ़ाया. वसंत कुंज वार्ड और किशनगढ़ के लोगों की खुशी को देखकर स्थानीय सांसद और वसंत कुंज के पार्षद ने माना कि जितना झोली भर के यहां के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, अब उनका वक्त आ गया है कि इस आशीर्वाद के बदले में वह लोगों का काम करके उन्हें अपनी तरफ से सौगात दें. दोनों नेताओं ने कहा कि यहां के लोगों के लिए उनके घरों के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे. किसी को जो भी समस्या होगी उसे निपटारा कराने के लिए वे हर वक्त तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार

वसंत कुंज से बीजेपी को मिली है जीत : महरौली विधानसभा मे तीन वार्ड हैं, जिनमें से महरौली और लाडो सराय सीट से आम आदमी पार्टी जीती है जबकि एक सीट वसंत कुंज से बीजेपी ने जीत हासिल की है. किशनगढ़ औऱ महरौली से भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिला था. इसलिए आज की पंचायत में महरौली से हारे हुए प्रत्याशी और वसंतकुंज से जीते हुए प्रत्याशी दोनों ही गांव के लोगों का धन्यवाद करने के लिए आए थे.

हारे वार्ड में भी विकास कार्य करने का वादा :सांसद रमेश विधूड़ी और वसंत कुंज के पार्षद जगमोहन महलावत ने वादा किया कि हम जीते हुए वार्ड मे तो विकास करेंगे हीं जहां से हारे हैं वहां भी विकास करेंगे. पार्षद जगमोहन महलावत ने कहा कि वह अपने वार्ड मे क्या-क्या काम कराने हैं उसकी सूची बना रहे हैं और 6 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद कामों की रफ्तार पकड़ाएंगे. उन्होंने लोगों से कामों के लिए सुझाव भी मांगा.

ये भी पढ़ें :- पूर्वोत्तर के विकास की राह में सभी बाधाओं को हमारी सरकार ने किया दूर : मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.