नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय (mcd) में आयोजित मलेरिया निरोधक उपाय समिति के बैठक में पार्षदों ने मलेरिया विभाग में काम करने वाले DBC कर्मचारियों की जमकर तारीफ की. पार्षदों का कहना है कि Corona period हो या डेंगू इन DBC कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की है. DBC कर्मचारियों को सभी संसाधन निगम को देने चाहिए ताकि उनकी जान की रक्षा हो सके, साथ ही उन्हें पक्का करना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर ने की.
'निगम के कार्यों का श्रेय दिल्ली सरकार लेना चाहती है'
बैठक के दौरान पार्षद के.के अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मलेरिया विभाग के DBC कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काफी काम किया और अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के विज्ञापन देखकर कोरोना को खत्म करने का दिल्ली सरकार दावा कर रही है. कोरोना को काबू करने में DBC कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि निगम के कार्यों का श्रेय दिल्ली सरकार लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से जनता परेशान है. वहीं दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के नाम पर नौजवान लड़के-लड़कियों को चौराहे पर खड़ा कर उनके फेफड़े खराब करने में लगी है. लेकिन जब निगम को पैसा देने की बारी आती है तो सरकार चुप हो जाती है.
'कर्मचारियों का इंश्योरेंस कराना चाहिए'
पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि Corona period के दौरान मलेरिया विभाग में काम करने वाले DBC कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हर वार्ड में सैनिटाइज किया. इसकी वजह से कई कर्मचारियों की Corona से मौत भी हो गई. उन्होंने कहा कि सभी DBC कर्मचारियों का इंश्योरेंस कराना चाहिए.
'प्रस्ताव पर अमल नहीं किया जाता'
विपक्ष के पार्षद मनोज त्यागी ने कहा कि कमेटी के प्रस्ताव तो लाए जाते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं किया जाता, उन्होंने कहा कि Corona period में DBC कर्मचारी ने काफी काम किया है. इनकी सुरक्षा के लिए निगम को जैकेट, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर और पीपी किट जैसे सभी संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए.
'Corona से हालात और खराब'
पार्षद वीर सिंह पवार ने कहा कि पॉलिटिकल के प्रस्ताव पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जबकि सरकारी विभाग जो प्रस्ताव लाते हैं उसे लागू कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी Corona की वजह से हालात और खराब हो गए हैं इसलिए सभी वार्डों में दोबारा से सैनिटाइज किया जाना चाहिए.
'DBC कर्मचारियों जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए'
वहीं उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर ने कहा कि निगम में DBC कर्मचारियों की अभी तक कोई पोस्ट है नहीं है. कॉन्टैक्ट पर काम कर रहे डीबीसी के कई कर्मचारी 50 साल के हो गए हैं. इसलिए जल्द से जल्द सभी डीबीसी कर्मचारियों की पोस्ट क्रिएट की जाए और इन्हें पक्का किया जाना चाहिए, इसके साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो निगम के बाकी कर्मचारियों को मिलती है .