नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिस तरह से दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सैनिटाइजेशन के काम को भी तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को विवेक विहार वार्ड के निगम पार्षद ने दिलशाद गार्डन पॉकेट ई और एफ पॉकेट में सैनिटाइजेशन करवाया.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम पहले दिन से ही इस जंग में पूरे दम से लड़ रहा है. दिल्ली वालों को बचाने के लिए ईडीएमसी पहले ही दिन से सैनिटाइजेशन के काम में लगा हुआ है, जो शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा. इस क्रम में विवेक विहार वार्ड निगम पार्षद संजय गोयल ने दिलशाद गार्डन पॉकेट ई और पॉकेट एफ में सैनिटाइजेशन करवाया.
लोगों ने जताया पार्षद का आभार
कॉलोनी में जिस तरह से सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है, उससे कॉलोनी के लोग काफी संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि नगर निगम की तरफ से कराए जा रहे सैनिटाइजेशन की वजह से कॉलोनी में कोरोना के जिस रफ्तार से बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी, मौजूदा समय में रफ्तार उससे काफी कम है. इसके लिए कॉलोनी के लोगों ने निगम पार्षद का आभार जताया है.