नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एमसीडी स्कूल में कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. जिस तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है. उसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं.
संस्था ने कोरोना टेस्ट की सुविधा कराई
दक्षिणपुरी इलाके में एसडीएम राकेश हेल्पिंग हैंड फैमिली संस्था के साथ मिलकर आज यहां करोना टेस्ट करवा रहे हैं. हेल्पिंग हैंड फैमिली संस्था के अध्यक्ष फिरोज का कहना है कि सुबह 9:00 बजे से लेकर अभी तक 500 लोगों का टेस्ट हो चुका है. मगर अभी तक कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.
आपकों बता दें कि इस एरिया में झुग्गी झोपड़ी भी है, लेकिन अभी तक जितने लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है सभी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.