नई दिल्लीः मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन स्थित वूमेन पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज से कोरना आरटी-पीसीआर ( CORONA RT PCR) टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. जांच सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी. केंद्र की शुरुआत आज एसडीएमसी (NDMC) की चेयर पर्सन और मालवीय नगर से निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा (Councilor Nandini Sharma) द्वारा की गई.
नंदिनी शर्मा ने कहा कि इस बार दिल्ली में कोरोना वायरस के लक्षण (Corona Virus Symptoms in Delhi) नहीं दिखने बावजूद लोग संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए मालवीय नगर इलाके में फिर से कोरोना जांच केंद्र की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय आरडब्ल्यूए और डीएम अंकिता चक्रवती का भी सहयोग मिला है.
यह भी पढ़ेंः-JNU में लगा कोरोना टेस्टिंग कैंप, छात्रों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे आ गई है. वहीं, रिकवरी दर करीब 97 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि बुधवार को सामने आया मौत का आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी 20 हजार से कम हो गई है.