ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: कांग्रेस नेताओं ने की दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठकर हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ देने की मांग की. कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा कि यूपी सरकार ने सही तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाई. जिस कारण पीड़िता की मौत हो गई.

Congress protest for hathras gangrape victim
हाथरस गैंगरेप को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार देर रात तक लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा. अस्पताल के बाहर एक तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठकर गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ देने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस नेता पीएल पूनिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की.

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग


'यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध'


भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की है.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यूपी सरकार ने सही तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाई. जिस कारण पीड़िता की मौत हो गई. वहीं यूपी सरकार की ओर से कोई भी पीड़िता के परिवार से मिलने तक नहीं आया है. पुलिस के अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुई जबकि रेप का मुकदमा दर्ज हो चुका है. पीड़िता ने खुद इस बात का बयान दिया है.

ये भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप: पीड़िता को इंसाफ दिलाए योगी सरकार, नहीं तो करेंगे UP बंद- चंद्रशेखर आजाद

'योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं'

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि जिस तरीके से लगातार योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस नाकाम है. गैंग रेप होने के बाद यूपी पुलिस केस दर्ज नहीं करती.

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यूपी सरकार को बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जवाब देना चाहिए. इस घटना के मामले में पहले दिन से सरकार और पुलिस संदिग्ध रही है.

वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने इस मामले की निंदा की है. उनकी मांग है कि स्पीड कोर्ट के माध्यम से तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़िता के परिवार की मदद की जाए.

आपकों बता दें कि हाथरस गैंगेरप पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया. यूपी और दिल्ली में कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए हैं. दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है.

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार देर रात तक लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा. अस्पताल के बाहर एक तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठकर गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ देने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस नेता पीएल पूनिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की.

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग


'यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध'


भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की है.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यूपी सरकार ने सही तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाई. जिस कारण पीड़िता की मौत हो गई. वहीं यूपी सरकार की ओर से कोई भी पीड़िता के परिवार से मिलने तक नहीं आया है. पुलिस के अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुई जबकि रेप का मुकदमा दर्ज हो चुका है. पीड़िता ने खुद इस बात का बयान दिया है.

ये भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप: पीड़िता को इंसाफ दिलाए योगी सरकार, नहीं तो करेंगे UP बंद- चंद्रशेखर आजाद

'योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं'

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि जिस तरीके से लगातार योगी सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस नाकाम है. गैंग रेप होने के बाद यूपी पुलिस केस दर्ज नहीं करती.

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यूपी सरकार को बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जवाब देना चाहिए. इस घटना के मामले में पहले दिन से सरकार और पुलिस संदिग्ध रही है.

वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने इस मामले की निंदा की है. उनकी मांग है कि स्पीड कोर्ट के माध्यम से तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़िता के परिवार की मदद की जाए.

आपकों बता दें कि हाथरस गैंगेरप पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया. यूपी और दिल्ली में कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए हैं. दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.