नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब 6 लाख का आंकड़ा पार चुके हैं. जिसको लेकर प्रशासन लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए तमाम ठोस कदम उठा रहा है और कई गाइडलाइंस भी जारी की है. जिसका उलंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसी कड़ी दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में SDM के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी लोगों से गली-गली में जाकर जागरूक व सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:-महरौली मार्केट:DCD कर्मी लोगों को कोरोना से बचने के लिए कर रहे जागरुक
लोगों को सतर्क करना है मकसद
सीविल डिफेंसकर्मी लोगों को इस माहमारी से बचाने के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखने और बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक करते नजर आए साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होने के बारे में भी बताया जा रहा है जिससे लोग इस बीमारी को जगरूक और सतर्क रहें.