नई दिल्ली: दिल्ली में आश्रम फ्लाइओवर के खुलने से राहत महसूस कर रहे दिल्ली वासियों को फिर से ट्रैफिक जाम के लिए तैयार रहना होगा. अब लोक निर्माण विभाग की तरफ से साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाइओवर की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम रविवार से शुरू हो गया था, लेकिन वीकेंड होने की वजह से वहां जाम नहीं दिखा. लेकिन सोमवार सुबह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास काफी लंबा जाम देखा गया.
चिराग दिल्ली फ्लाइओवर की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है. तस्वीरों में मजदूर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबह-सुबह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास मौजूद नजर आए. मरम्मत कार्य के चलते फ्लाइओवर के एक हिस्से को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ऐसे में सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के कुछ मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहने की पूरी आशंका है. लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्य के कारण बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का एक हिस्सा अगले 25 दिनों तक बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नेहरू प्लेस से आईआईटी फ्लाईओवर तक के मार्ग पर मरम्मत का काम पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: US Banking Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर लगा ताला
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार है और ज्यादातर लोग अपने ऑफिस के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस की तरफ से सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली के हर एक कोने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आउटर रिंग रोड पर आईआईटी दिल्ली से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले यात्री आईआईटी फ्लाईओवर से अरबिंदो मार्ग की ओर बाएं मुड़ें और रिंग रोड पर जाएं. लाला लाजपत राय मार्ग की ओर मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे दाएं मुड़ कर अपने गंतव्य तक पहुंचें. एडवाइजरी में कहा गया है कि मार्ग बंद होने से सड़क पर ट्रैफिक जाम बढ़ सकता है और आम लोगों को असुविधा हो सकती है. रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्री अपने प्रस्थान की योजना पहले से बना लें और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Delhi: रिठाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत