ETV Bharat / state

FATHER'S DAY : बच्चों को याद आ रहे पिता, कोरोना से गई थी परिवार के 6 लोगों की जान - फादर्स डे 2021

आज हर कोई फादर्स डे (Father's day) मना रहा है, लेकिन दिल्ली के देवली (deoli) में मित्तल परिवार (Mittal family) के बच्चों की आंखें नम हैं. दरअसल, इस परिवार के 6 लोगों कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) हुए थे, जिनकी कोरोना के चलते मृत्यु हो गई, जिसके बाद हंसी-खुशी वाले परिवार में मातम छा गया. फादर्स डे पर मित्तल परिवार के बच्चे अपने पिता को बहुत मिस कर रहे हैं और उनको याद कर रहे हैं.

Children of Mittal family remember their father on fathers day
फादर्स डे
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देवली (Deoli) में एक परिवार में 15 सदस्य रहते थे, जहां 28 दिनों के अंदर 6 लोग काल के गाल में समा गए. 31 मई को इस परिवार में सभी 6 लोगों की एक साथ तेरहवीं हुई.

दरअसल, ये मामला दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देवली इलाके का है, जहां मित्तल निवास (Mittal House) में 15 लोगों का परिवार रहता था. बुजुर्ग दादा-दादी से लेकर उनके बच्चे और पोते सभी इस परिवार में एक साथ हंसी-खुशी रहते थे, लेकिन इनकी सारी खुशियों को कोरोना महामारी ने रौंद कर रख दिया. कोरोना के काल (Corona Era) ने इस परिवार पर इतना वार किया कि इनकी आंखों के आंसू सूख गए.

ये भी पढ़ें:-Happy Fathers Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानें कैसे हुई शुरुआत

आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. इसको लेकर मित्तल निवास के बच्चे जिन्होंने अपने पिता को खोया वह काफी दुखी हैं और अपने पिता को याद करते हुए बता रहे हैं कि किस तरह से उनके पिता ने उन्हें कितना प्यार किया. न ही कभी उन्हें डांटा एक दोस्त की तरह उनके पिता उनके साथ व्यवहार करते थे, लेकिन आज उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं और वह काफी दुखी हैं.

उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया और बताया कि सुबह से ही हमने फेसबुक (Facebook, इंस्टाग्राम Instagram) पर लोगों के साथ डीपी देखी, तो हमें अपने पिता की याद आई और देखा कि आज हमारे पिता होते तो हम भी इस तरह की फोटो लगाते.

ये भी पढ़ें:-फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता

बता दें कि मित्तल निवास (Mittal House) में कोरोना (Corona) के चलते 6 लोगों की एक साथ जान चली गई थी, जिसके बाद पूरा परिवार बिखर गया था. दूसरे बेटे ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कभी नहीं डांटा और उन्हें बहुत सारा प्यार दिया. आज सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई है. आज फादर्स डे (Father's Day) पर उनके साथ पिता नहीं है, जिसके बाद वह काफी परेशानी में हैं और अपने पिता को याद कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देवली (Deoli) में एक परिवार में 15 सदस्य रहते थे, जहां 28 दिनों के अंदर 6 लोग काल के गाल में समा गए. 31 मई को इस परिवार में सभी 6 लोगों की एक साथ तेरहवीं हुई.

दरअसल, ये मामला दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देवली इलाके का है, जहां मित्तल निवास (Mittal House) में 15 लोगों का परिवार रहता था. बुजुर्ग दादा-दादी से लेकर उनके बच्चे और पोते सभी इस परिवार में एक साथ हंसी-खुशी रहते थे, लेकिन इनकी सारी खुशियों को कोरोना महामारी ने रौंद कर रख दिया. कोरोना के काल (Corona Era) ने इस परिवार पर इतना वार किया कि इनकी आंखों के आंसू सूख गए.

ये भी पढ़ें:-Happy Fathers Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानें कैसे हुई शुरुआत

आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. इसको लेकर मित्तल निवास के बच्चे जिन्होंने अपने पिता को खोया वह काफी दुखी हैं और अपने पिता को याद करते हुए बता रहे हैं कि किस तरह से उनके पिता ने उन्हें कितना प्यार किया. न ही कभी उन्हें डांटा एक दोस्त की तरह उनके पिता उनके साथ व्यवहार करते थे, लेकिन आज उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं और वह काफी दुखी हैं.

उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया और बताया कि सुबह से ही हमने फेसबुक (Facebook, इंस्टाग्राम Instagram) पर लोगों के साथ डीपी देखी, तो हमें अपने पिता की याद आई और देखा कि आज हमारे पिता होते तो हम भी इस तरह की फोटो लगाते.

ये भी पढ़ें:-फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता

बता दें कि मित्तल निवास (Mittal House) में कोरोना (Corona) के चलते 6 लोगों की एक साथ जान चली गई थी, जिसके बाद पूरा परिवार बिखर गया था. दूसरे बेटे ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कभी नहीं डांटा और उन्हें बहुत सारा प्यार दिया. आज सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई है. आज फादर्स डे (Father's Day) पर उनके साथ पिता नहीं है, जिसके बाद वह काफी परेशानी में हैं और अपने पिता को याद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.