नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनोखे अंदाज में राखी का त्योहार मनाया. दरअसल राखी के त्योहार का जो असल मकसद है, उस मकसद को इन बच्चों ने दिखाने की कोशिश की है. राखी वाले दिन बहन भाई के हाथों पर राखी इसलिए बांधती है, क्योंकि उसका भाई उसके जीवन भर रक्षा करने के लिए प्रण लेता है. यही रिश्ता इन बच्चों ने प्रकृति को बचाने के लिए इन पौधों के साथ किया है. हौज खास इलाके का यह एमसीडी पार्क इतना बदल गया कि पहले यहां हर तरफ गंदगी का अंबार लगा होता था. यह पार्क बच्चों के खेलने का नहीं बल्कि नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया था.
लिहाजा इन बच्चों के परिजनों ने सबसे पहले अपने खर्चे से इन पार्कों की सफाई की और उसके बाद यहां पर पौधा लगाने का कार्य शुरू किया. इन बच्चों की जिद्द थी कि हम सिर्फ इन पौधों को लगाएंगे ही नहीं, बल्कि उनकी कलाई पर राखी बांधकर वैसा ही रिश्ता बनाएंगे, जैसा एक भाई बहन का होता है. जिस तरह से भाई जीवनभर बहन के रक्षा की कसम खाता है, हम लोग भी इन पौधों की रक्षा की कसम खाते हैं.
इसी कड़ी में इन नन्हे बच्चों ने रक्षाबंधन का यह त्योहार हमारे दिल्ली पुलिस के जवान और सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाया. दिल्ली पुलिस दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए कार्य करती है. बहनों की रक्षा भला उनसे बेहतर कौन कर सकता है. पार्क में पौधों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद ये सारे बच्चे हौज खास थाने पहुंचे और वहां के SHO के कलाई में राखी बांधकर राखी का त्योहार मनाया. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों के साथ इन बच्चों ने राखी का त्योहार मनाया. सभी जगह इन बच्चों ने लड्डू खिलाकर सबका मुंह मीठा किया.
ये भी पढ़ेंः
Shravan Purnima 2023: श्रावण पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये चार काम, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, घरेलू LPG सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता