नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिवाली की तैयारी जोरों पर है. त्योहार को लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी हाे रही है. बाजारों में कोरोना के नियमों की अनदेखी भी हाे रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है. चाणक्यपुरी थाने की पुलिस टीम ने यशवंत प्लेस मार्केट में पेट्रोलिंग करते हुए दुकानदारों से कहा कि पटाखे ना चलाएं.
चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के जसवंत पेंसिल इलाके में स्थित मोमोज मार्केट में चाणक्यपुरी थाने के एसएचओ पूरे स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करने पहुंचे थे. उन्होंने माइक के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
पढ़ेंः CCTV में मासूम की पिटाई करती दिखी महिला, DCW ने जारी किया नोटिस
इसके अलावा उन्होंने यह भी लोगों से आगाह किया कि कोई भी व्यक्ति पटाखे ना चलाएं और कोई भी दुकानदार पटाखों को ना भेजें अगर ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.