नई दिल्ली: कोरोना कॉल में लगे लॉकडाउन के कारण बीते सभी त्योहार फीके रहे हैं. ऐसे में कई लोगों का रोजगार पूरी तरह ठप हो गया है. एक बार फिर से त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली की सभी मार्केट सज चुकी हैं. ईटीवी भारत की टीम मालवीय नगर पहुंची तो यहां कई तरह के मिट्टी से बने सामान बिकने को तैयार हैं. दुकानदारों ने कहा की उन्हें उम्मीद है कि यह त्योहारों का सीजन उनके लिए अच्छा रहेगा.
पिछले त्योहार रहे फीके
लोगों का कहना है कि कोरोना काल में पिछले सभी त्योहार काफी नुकसानदायक रहे, जिसमें उनका कामकाज काफी ठप रहा सीजन त्योहारों का काफी सामान बर्बाद हुआ जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा.
अच्छी कमाई की उम्मीद
अब उन्हें उम्मीद है कि यह त्योहारों का सीजन उनके लिए लाभदायक साबित होगा व जो उन्होंने तरह-तरह के मिट्टी के सामान बेचने के लिए सजाए हैं वह बिक जायेंगे. साथ ही दुकानदारों ने खरीदारों से भी अपील की है कि वह मिट्टी से बना सामान जरूर खरीदें जिससे उनका गुजर बसर अच्छे से हो पाए.