ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बूट पॉलिश करने वालों की बढ़ी परेशानी, घर-घर घूम कर चमका रहे हैं जूता - दिल्ली लॉकडाउन अपडेट

घर-घर घूमकर बूट पॉलिश करने वाले एक शख्श से ईटीवी भारत ने बातचीत की और जाना कि लॉकडाउन के दौरान उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बूट पॉलिश करने वालों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है.

boot polishers miserable life after lockdown
जूता चमका रहे हैं मोची
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बूट पॉलिश करने वालों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इस कठिन घड़ी में कई बूट पॉलिश करने वाले अपने घर लौट गए हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी बूट पॉलिश करने वाले हैं, जो घर-घर घूमकर लोगों के जूतों पर पॉलिश कर रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण परेशान है बूट पॉलिश वाले


'कमाई पर पड़ा है फर्क'

ऐसे ही घर-घर घूमकर बूट पॉलिश करने वाले एक शख्श से ईटीवी भारत ने बातचीत की और जाना कि लॉकडाउन के दौरान उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुरेश ने बताया कि वो बनारस का रहने वाला है और पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर बूट पॉलिश का काम करता है.

लॉकडाउन के पहले वो रोजाना 400 से 500 रुपये कमा लेता था लेकिन लॉकडाउन लागू हो जाने के कारण उसकी रोजी-रोटी के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. बसों के नहीं चलने कर कारण वो मजबूरी में घर नहीं जा पा रहा. जिस कारण वो घर-घर घूमकर लोगों के जूतों पर पॉलिश कर रहा है. इस तरह वो रोजाना 100 से लेकर 200 रुपये के बीच कमा ले रहा है.

'ध्यान दे सरकार'

बातचीत के दौरान सुरेश ने बताया कि पूरे दिल्ली में अचानक से लॉकडाउन लगा दिया गया. जिस कारण हजारों लोग आज भूखे रहने पर विवश है. किसी के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में हम लोग कहां जाएं. सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बूट पॉलिश करने वालों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इस कठिन घड़ी में कई बूट पॉलिश करने वाले अपने घर लौट गए हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी बूट पॉलिश करने वाले हैं, जो घर-घर घूमकर लोगों के जूतों पर पॉलिश कर रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण परेशान है बूट पॉलिश वाले


'कमाई पर पड़ा है फर्क'

ऐसे ही घर-घर घूमकर बूट पॉलिश करने वाले एक शख्श से ईटीवी भारत ने बातचीत की और जाना कि लॉकडाउन के दौरान उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुरेश ने बताया कि वो बनारस का रहने वाला है और पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर बूट पॉलिश का काम करता है.

लॉकडाउन के पहले वो रोजाना 400 से 500 रुपये कमा लेता था लेकिन लॉकडाउन लागू हो जाने के कारण उसकी रोजी-रोटी के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. बसों के नहीं चलने कर कारण वो मजबूरी में घर नहीं जा पा रहा. जिस कारण वो घर-घर घूमकर लोगों के जूतों पर पॉलिश कर रहा है. इस तरह वो रोजाना 100 से लेकर 200 रुपये के बीच कमा ले रहा है.

'ध्यान दे सरकार'

बातचीत के दौरान सुरेश ने बताया कि पूरे दिल्ली में अचानक से लॉकडाउन लगा दिया गया. जिस कारण हजारों लोग आज भूखे रहने पर विवश है. किसी के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में हम लोग कहां जाएं. सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.