नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 15 साल बाद बीजेपी (BJP) निगम की सत्ता से बेदखल हो गई है. दशकों बाद ऐसा हुआ है कि बीजेपी न तो निगम की सत्ता में है, और न ही विधानसभा में ही प्रभावी भूमिका में है. मामला यहीं तक सीमित नहीं है, एक साल बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं. दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है. 2025 जनवरी-फरवरी में दिल्ली विधानसभा के भी चुनाव होंगे. ऐसे में दिल्ली बीजेपी प्रदेश की तरफ से जिला कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में स्थित ऑडिटोरियम में की जा रही है.
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में से दो दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक दो दिन तक चलेगी. बैठक में जिले के सभी पार्षद, जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और जिला स्तर के सभी छोटे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए पूर्व बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने बताया की आज हमारी जिला कार्यकारणी की बैठक चल रही है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील देवधर, पूर्व दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और NDMC के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय और संगठन मंत्री भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली में पार्टी की विचारधारा को किस तरह से जनता के बीच लेकर जाना है, किस तरीके से लोगों की भलाई के लिए काम करना है, भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि खबर है और प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सहित तमाम मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई. साथ ही आने वाले चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि वे पार्टी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताएं. आम आदमी पार्टी किस तरह से दिल्ली के लोगों के साथ धोखा कर रही हैं, झूठे वादे कर रही है उनको भी उजागर करना है
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में हुई दो दिवसीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर के कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंडल महामंत्री समेत जिले के अध्यक्ष, पूर्व निगम पार्षद व मौजूदा पार्षद समेत सभी नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति पर किस तरह से काम करना है इसका मंत्र दिया जा रहा है.