ETV Bharat / state

Delhi poster war: पोस्टर वार शुरू, BJP ने CM अरविंद केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सरगना - Delhi Liquor Scam

देश की राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है. दिल्ली के साउथ एक्स की पर दीवारों पर सिसोदिया के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें वह एक जेल के अंदर दिखाई दे रहे हैं.

BJP ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सरगना
BJP ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सरगना
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:10 PM IST

पोस्टर वार शुरू

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली भाजपा ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी की तरफ से साउथ एक्स, अंसल प्लाजा, लाजपत नगर के आसपास सलाखों के पीछे बंद सिसोदिया की एक ही जैसे फोटो वाले कई पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी ने पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताते हुए इस्तीफे की मांग की है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह पोस्टर किसी एक ही व्यक्ति या संस्था द्वारा लगाए गए हैं.

CBI रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया: दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही राजधानी में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. वहीं शनिवार को आप नेता की सीबीआई रिमांड पर दिल्ली की एक अदालत ने सुनवाई करते हुए दो दिनों के लिए रिमांड बढ़ा दिया है. उन्हें अब इस मामले में सोमवार, 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक षड्यंत्र से साक्ष्यों को मिटाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में शीर्ष अदालत में भी याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में अपील दाखिल करने की सलाह के साथ याचिका खारिज कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया

बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है. एक तरफ जहां दिल्ली भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब पोस्टरबाजी की जाने लगी है. तस्वीरे दिल्ली के साउथ एक्स की है, जहां पर दीवारों पर सिसोदिया के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें वह एक जेल के अंदर दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक नहीं मिलेगी जमानत

पोस्टर वार शुरू

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली भाजपा ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी की तरफ से साउथ एक्स, अंसल प्लाजा, लाजपत नगर के आसपास सलाखों के पीछे बंद सिसोदिया की एक ही जैसे फोटो वाले कई पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी ने पोस्टर के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताते हुए इस्तीफे की मांग की है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह पोस्टर किसी एक ही व्यक्ति या संस्था द्वारा लगाए गए हैं.

CBI रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया: दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही राजधानी में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. वहीं शनिवार को आप नेता की सीबीआई रिमांड पर दिल्ली की एक अदालत ने सुनवाई करते हुए दो दिनों के लिए रिमांड बढ़ा दिया है. उन्हें अब इस मामले में सोमवार, 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक षड्यंत्र से साक्ष्यों को मिटाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में शीर्ष अदालत में भी याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में अपील दाखिल करने की सलाह के साथ याचिका खारिज कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया

बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है. एक तरफ जहां दिल्ली भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब पोस्टरबाजी की जाने लगी है. तस्वीरे दिल्ली के साउथ एक्स की है, जहां पर दीवारों पर सिसोदिया के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें वह एक जेल के अंदर दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक नहीं मिलेगी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.