ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन जारी, सुल्तानपुरी में AAP हुई एकजुट - वसंत कुंज बीजेपी प्रदर्शन

दिल्ली के आरके पुरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के घर के पास प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका.

bjp protest against delhi government continues
दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्लीः नगर निगम की बकाया को लेकर दिल्ली बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच घमासान जारी है. पिछले 5 दिनों से नगर निगम के तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब बीजेपी आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों के आवास और दफ्तरों का घेराव भी कर रही है.

आरके पुरम में बीजेपी का पैदल मार्च

इसी बीच शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरके पुरम से मुनिरका तक पैदल मार्च निकाला गया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद थी. बीजेपी के कार्यकर्त्ता विधायक प्रमिला टोकस के आवास पर प्रदर्शन करना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मुनिरका फ्लाई ओवर के पास रोक दिया.

'आप' के कार्यकर्ताओं ने भी दिखाई ताकत

इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी भाजपा द्वारा आप विधायक के कार्यालय का घेराव कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाई.

सुल्तानपुरी में BJP-AAP आमने-सामने

एमएलए विनय मिश्रा के घर के बाहर भी प्रदर्शन

इस दौरान पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और विधायक विनय मिश्रा के घर पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. लेकिन उनको भी मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा करारा जवाब मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम विधायक के घर के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत करवाया.

विनय मिश्रा के घर के बाहर भी प्रदर्शन

विधायक नरेश यादव के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

इसी बीच महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव के वसंत कुंज स्थित दफ्तर के बाहर बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी कुसुम खत्री और महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत के अगुवाई में तमाम कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहे और काफी देर के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कर उनको वापस भेजा गया.

कुसुम खत्री ने AAP को घेरा

बवाना विधानसभा में जमकर हुई नारेबाजी

बवाना विधानसभा में भी भाजपा ने आप विधायक के कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम के कर्मचारियों ने कोरोना काल के समय फ्रंटफुट पर ड्यूटी दी, लेकिन आज उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली सरकार एमसीडी का बकाया फंड नहीं दे देती, तब तक हम केजरीवाल सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे.

नई दिल्लीः नगर निगम की बकाया को लेकर दिल्ली बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच घमासान जारी है. पिछले 5 दिनों से नगर निगम के तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब बीजेपी आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों के आवास और दफ्तरों का घेराव भी कर रही है.

आरके पुरम में बीजेपी का पैदल मार्च

इसी बीच शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरके पुरम से मुनिरका तक पैदल मार्च निकाला गया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद थी. बीजेपी के कार्यकर्त्ता विधायक प्रमिला टोकस के आवास पर प्रदर्शन करना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मुनिरका फ्लाई ओवर के पास रोक दिया.

'आप' के कार्यकर्ताओं ने भी दिखाई ताकत

इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी भाजपा द्वारा आप विधायक के कार्यालय का घेराव कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी एकजुटता दिखाई.

सुल्तानपुरी में BJP-AAP आमने-सामने

एमएलए विनय मिश्रा के घर के बाहर भी प्रदर्शन

इस दौरान पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और विधायक विनय मिश्रा के घर पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. लेकिन उनको भी मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा करारा जवाब मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम विधायक के घर के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत करवाया.

विनय मिश्रा के घर के बाहर भी प्रदर्शन

विधायक नरेश यादव के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

इसी बीच महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव के वसंत कुंज स्थित दफ्तर के बाहर बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी कुसुम खत्री और महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत के अगुवाई में तमाम कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहे और काफी देर के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कर उनको वापस भेजा गया.

कुसुम खत्री ने AAP को घेरा

बवाना विधानसभा में जमकर हुई नारेबाजी

बवाना विधानसभा में भी भाजपा ने आप विधायक के कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम के कर्मचारियों ने कोरोना काल के समय फ्रंटफुट पर ड्यूटी दी, लेकिन आज उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली सरकार एमसीडी का बकाया फंड नहीं दे देती, तब तक हम केजरीवाल सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.