नई दिल्ली : बीजेपी से लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को हौज खास एनक्लेव में स्थित पार्क में आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही झांसी से बीजेपी के सांसद अनुराग शर्मा और निगम पार्षद राधिका अबरोल फौगाट भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें : सांसद लेखी ने किया एम्स का दौरा, लोगों को किया जागरूक
मुलाकात के दौरान आरडब्ल्यूए के लोगों ने मीनाक्षी लेखी से अपनी समस्याओं के बारे में बात की. मीनाक्षी लेखी ने भी एक-एक कर आरडब्ल्यू के लोगों की समस्याओं को सुना और बात की. बीजेपी सांसद इस समय अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. वह अपने क्षेत्र में लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं.
ये भी पढ़ें : सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरकेपुरम के एमसीडी स्कूल में नर्सरी क्लास का किया उद्घाटन
दिल्ली के विकास में आरडब्ल्यूए के लोगों का अहम भूमिका
वहीं, मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यू के लोग काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में आरडब्ल्यूए के लोगों की भी अहम भूमिका है. अनुराग शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विकास नहीं कर रही है और वह सिर्फ झूठ की राजनीति पर टिकी हुई है. फ्री के वादों पर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि मैं भी इसी कॉलोनी में रहता हूं, लेकिन मैंने कभी आम आदमी पार्टी के विधायक या नेताओं को आरडब्ल्यू के साथ बैठक करते हुए नहीं देखा है, और न ही इनसे मिलते हैं.