नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां चरण जारी है. इस दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे इसके लिए BJP हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में BJP नेता सुनील देवधर और SC मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव किरार ने करीब 100 गरीब परिवारों को मोदी किट बांटे.
'कोई भी भूखा ना रहे है'
BJP नेता गौरव किरार का कहना है कि उनका और उनकी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राष्ट्रीय नेता सुनील देवधर के साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को मोदी किट दिए.