नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा में बीजेपी नेता रमेश अम्बावता की तरफ से CAA के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव ने शिरकत की. मंत्री ने CAA पर लोगों को जानकारी दी और इस एक्ट का सही मायने क्या है ये लोगों को समझाया
प्रदेश मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए.
मंत्री ने CAA को विस्तार से बताया
सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित होने के कारण वहां से हिंदुस्तान आए हिंदू ,ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी धर्मों के लोगों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद इन देशों में धर्म के आधार पर सताये गए लोग जिन्होंने 2014 तक भारत में शरण ले ली थी. वे सभी नागरिक भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन सबको केंद्र सरकार नागरिकता देगी.
केंद्र सरकार का सराहनीय कदम
बीजेपी नेता रमेश अम्बावता ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून से देश के मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है. पूरे देशवासियों के लिए सरकार का ये सराहनीय कदम है. उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी राजनीति पार्टी के बहकावे में न आएं.
उन्होंने जनता से CAA कानून का समर्थन करने के लिए विनती की और अपने क्षेत्र में लोगों को घर-घर जाके इस कानून को समझाने के लिए आग्रह किया. साथ ही बीजेपी नेता अम्बावत ने जनसभा में CAA समर्थन पर पार्टी द्वारा जारी किये गए नम्बर पर मिस कॉल करने की जानकारी भी दी.