नई दिल्ली: दिल्ली में जिस तरह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन भी लगा दिया है. ऐसे में दिल्ली में रोजी-रोटी कमाने के लिए आए कामगारों पर दोहरी मार पड़ रही है. इसको देखते हुए साउथ दिल्ली में सैदुल्लाजाब से बीजेपी निगम पार्षद संजय ठाकुर ने गरीब लोगों को खाना बांटा.
संजय ठाकुर ने बताया कि आज कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. लोग पलायन करने को मजबूर हैं, इस में हम उनके साथ खड़े हैं. इस महामारी में गरीब परेशान हैं. पूरे देश भर में इस महामारी ने प्रकोप बरपा रखा है. इसलिए खाना बांट रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से निवेदन है कि वह जनता के खाते में कुछ पैसे भिजवाए, ताकि गरीब लोग किराया और खाना खा सकें. कामगार के पास कोई नौकरी नहीं होती. वे जितने दिन काम करते हैं, उतने दिन के पैसे मिलते हैं.
ये भी पढ़ेंःपूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध