नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव अपना दम-खम दिखा रहे हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति और अपने एजेंडों के साथ जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हैं. इसी कड़ी में महरौली विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम खत्री भी जनता से समर्थन जुटाने में जुटी हुई है.
जनसभा के जरिए समर्थन की अपील
कुसुम खत्री ने लाडो सराय पंचायत घर में जनसभा की. जिसमें उन्होंने सभी से समर्थन देने के लिए अपील की.
'दिल्ली में हम पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार'
बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री ने जीत को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली को कई सौगातें दी है. उन्होंने कहा दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनियां पास कराकर मोदी सरकार ने दिल्ली की 40 लाख आबादी को तोहफा दिया है.
'फ्री-फ्री कर दिल्ली की जनता को किया गुमराह'
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया. एक भी नया स्कूल, एक भी नया अस्पताल, एक भी नया कॉलेज नहीं खोला. उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार ने साढे चार कोई काम नहीं किया. बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव आते ही केजरीवाल फ्री-फ्री कर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है, झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है.