नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच महरौली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री अपने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. ईटीवी भारत से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है.
'बीजेपी ने दिल्ली वालों को दिया मालिकाना हक'
बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री ने जीत को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली को कई सौगातें दी है . उन्होंने कहा दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनियां पास कराकर मोदी सरकार ने दिल्ली की 40 लाख आबादी को तोहफा दिया है.
'फ्री-फ्री कर जनता को किया गुमराह'
साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया. एक भी नया स्कूल, एक भी नया अस्पताल, एक भी नया कॉलेज नहीं खोला. उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार ने साढ़े चार साल कोई काम नहीं किए. बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव आते ही केजरीवाल फ्री-फ्री कर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
'AAP ने किया सौतेला व्यवहार'
बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि AAP विधायक नरेश यादव ने महरौली क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया है. यहां न कोई विकास कार्य किए और न ही मेट्रो आने दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता समझदार है, वे अब झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है. साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगी.